देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

VIDEO: चैन स्नेचिंग की घटना का पर्दाफाश, लूट की घटना करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, तीन लाख का मश्रुका बरामद

7

सोने के हार का हिस्सा चेन, मंगलसूत्र का हिस्सा पेंडेंट व मोती बरामद 01 मोटरसायकिल सहित लगभग तीन लाख का मश्रुका बरामद

देवास लाइव | देवास पुलिस ने इंदौर से आकर देवास में चलती बाइक पर चेन की लूट करने वाले दो बदमाशों को पकड़ा है. दोनों से सोने के हार का हिस्सा चेन, मंगलसूत्र का हिस्सा पेंडेंट व मोती बरामद 01 मोटरसायकिल सहित लगभग तीन लाख का मश्रुका बरामद किया है.

पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी की दिनांक 05.06.2023 को मक्सी रोड श्याम गार्डन मेन रोड पर फरियादिया शोभा वैष्णव पति श्रीराम वैष्णव निवासी ग्राम सिया के गले से चेन स्नेचिंग की वारदात हुई थी. सूचना मिलते ही तत्काल इचार्ज थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस श्री मुकेश इजारदार द्वारा तत्काल मय फोर्स रवाना होकर घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया गया। उक्त अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना बैंक नोट प्रेस में अपराध क्रमांक 481 / 2023 धारा 392 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते 2 विशेष टीमो का गठन किया गया। मुखबिर के द्वारा बताये गये 2 संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया गया। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया गया कि मक्सी रोड श्याम गार्डन मेन रोड पर चैन स्नेचिंग की घटना करना स्वीकार किया गया। आरोपी  पीयूष पिता अजय कुमार रंजन उम्र 21 साल निवासी 572-D प्रजापत नगर द्वारकापुरी इंदौर और कनिष्क पिता शेखर पथी उम्र 21 साल निवासी 117 साठ फिट रोड पहली गली द्वारकापुरी इंदौर से सोने के हार का हिस्सा चैन, मंगलसूत्र का हिस्सा पेंडेंट व मोती बरामद 01 मोटर सायकिल सहित लगभग तीन लाख का मश्रुका बरामद किया है. उक्त बदमाश सुनसान इलाको में पैदल घुमती महिलाओ का पीछा कर चैन स्नेचिंग की वारदात करते थे। आरोपियों पर पहले से कई अपराधिक मामले इंदौर में दर्ज है.

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस मुकेश इजारदार, उनि राहुल परमारप्रआर सुरेश कुमावत प्रआर, सउनि अजय साहनी, सउनि ईश्वर मण्डलोई, सउनि मनोज पटेल, सुनील देवलियाआर, शिव वसुनियाआर, नवीन देवलियाआर, दीपक वर्मा का सराहनीय योगदान रहा. एवं पुलिस अधीक्षक देवास के द्वारा 5000/- नगद पुरस्कार दिय जावेगा।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version