खातेगांव में पकड़ी गई 41 लाख से अधिक मूल्य की अवैध शराब, 1183 पेटी शराब आयशर समेत जप्त

देवास लाइव। नशामुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के तहत थाना खातेगांव पुलिस द्वारा अवैध शराब के संबंध मे बड़ी कार्यवाही की गई है।

खातेगांव पुलिस के द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान आयसर वाहन कमांक एमपी 09 जीएच 1678 को रोक कर चैक किया गया। जिसके चालक के द्वारा अपना नाम लवेश पिता महेश गोस्वामी उम्र 33 साल नि0 ग्राम क्षिप्रा जिला देवास का होना बताया। उक्त वाहन को चेक करते उसमे शराब की पेटीया मिली जिसके वाहन चालक से वैध दस्तावेज मांगे गये चालक के द्वारा संतोष जनक जवाब नही दिया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उक्त शराब सेजवाय जिला धार से शहडोल लेकर जा रहा हैं शहडोल दिनांक 13.06.23 को पहुचना था। समय अवधि बढ़ाने के संबंध में कोई वैध प्रमाण वाहन चालक के द्वारा मौके पर प्रस्तुत नही किया गया एवं शराब की कुछ पेटीया रास्ते मे विक्रय करना बताया। जिससे यह प्रतीत होता है कि वाहन चालक के द्वारा उक्त शराब शहडोल न ले जाते हुए अवैध रूप से आसपास के क्षेत्र में खपाया जा रहा था।
उक्त अवैध शराब की पेटीयो की गिनती करने पर कुल 1183 पेटी देशी मदिरा प्लेन शराब कुल 10647 लीटर शराब जिसकी अनुमानित किमत करीब 41 लाख रुपये एवं आयसर वाहन किमती करीब 9 लाख रुपये कुल मश्रुका 50 लाख रुपये का विधिवत रुप से जप्त कर आरोपी चालक के विरुद्ध अप० धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया हैं।

उक्त कार्यवाही में निरी0 विक्रांत झांझोट उप निरी0 प्रमोद कश्यप, प्रधान आरक्षक सुनिल प्रजापति, दूर्गेश विश्नोई, रविन्द्र तोमर, जितेन्द्र तोमर, आरक्षक गौरव तोमर, रिंकू राजपुत, श्याम उपाध्याय, रितेश, सुमित चौहान, भूपेन्द्र गौतम, एवं महिला आरक्षक सानू एवं सेनिक अरविंद, सूरज, छोटेसिह, की सराहनीय भूमिका रही है।

Exit mobile version