देवासराजनीति

Video: CMHO की तख्ती लटका कर गधे को गुलाब जामुन खिलाया, युवा कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन

वीडियो देखें 👆



देवास लाइव। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में इन दिनों अनोखे आंदोलन किए जा रहे है।
इसी तरह क्रम में आज स्थानीय भोपाल चौराहे पर देवास के सीएमएचओ की तख्ती लटका कर एक गधे को गुलाब जामुन खिलाए गए।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जिला अस्पताल से एक 3 दिन की बच्ची चोरी हो गई थी जो अब तक नहीं मिली है इस मामले में प्रबंधन की जबरदस्त लापरवाही सामने आई थी। सीएमएचओ पर सत्ताधारी दल के नेताओं ने भी भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था लेकिन उन पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसी के विरोध स्वरूप इस तरह के आंदोलन शहर में किए जा रहे हैं।
इस विरोध प्रदर्शन मे मनोज राजानी, जय प्रकाश शास्त्री, विक्रम पटेल, सुधीर शर्मा, अनुपम टोप्पो, तनवीर शैख, मनोज जायसवाल, दीपक परमार, निरंजन यादव,संजय रैकवाल, रघुवीर सिरोंज, नवीन सोलंकी, साधना प्रजापत, निक्की जैन, भानुप्रताप उइके, संतोष सिंह गौड़, नंदकिशोर पांचाल, अजय चौहान, रोहित दांगी, राहुल ठाकुर, महिपाल कुशवाह, शुभम वर्मा, बलराज ठाकुर, जितेंद्र मालवीय,भूपेंद्र पटेल, योगेश सोलंकी आदि शामिल थे।

sardana
san thome school
Sneha
Back to top button