देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में ‘साइबर क्राइम और वित्तीय साक्षरता’ पर व्याख्यान

0

लीड के. पी. कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

देवास। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, लीड के. पी. कॉलेज में वाणिज्य संकाय एवं स्वामी विवेकानंद कॅरियर प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में ‘वित्तीय साक्षरता, साइबर क्राइम सुरक्षा, बीमा एवं बैंकिंग’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वित्तीय समावेशन प्रशिक्षक श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने छात्रों को साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने बताया कि साइबर ठगी के मामलों में 1930 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। साथ ही, उन्होंने आरबीआई की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम में द्वितीय मुख्य वक्ता इप्को टोकियो के समन्वयक डॉ. विमल प्रजापति ने बीमा के महत्व, उसके प्रकार और आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को वित्तीय प्रबंधन में बीमा की भूमिका समझाई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रमुख डॉ. एस.पी.एस. राणा ने की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में साइबर सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय बन गया है और आमजन को अज्ञात नंबरों, संदिग्ध लिंक व संदेशों से सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से वित्तीय साक्षरता को अपनी शिक्षा के साथ जोड़ने का आह्वान किया।

वाणिज्य संकायाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों को वित्तीय जागरूकता के प्रति सचेत रहना चाहिए ताकि वे भविष्य में आर्थिक निर्णयों को सही ढंग से ले सकें।

स्वामी विवेकानंद कॅरियर प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ. बी.एस. जाधव ने बताया कि महाविद्यालयीन छात्रों के लिए वर्षभर जागरूकता एवं व्यक्तित्व विकास से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनका उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप संस्कारवान युवा तैयार करना है।

कार्यक्रम में डॉ. मधुकर ठोमरे, डॉ. सचिन दास, डॉ. नैना जोशी, डॉ. दीपक अटारिया सहित विभिन्न संकायों के विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रो. जितेंद्र राजपूत का विशेष सहयोग रहा। संचालन एवं आभार डॉ. मनोज मालवीय ने व्यक्त किया।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version