देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश: कोतवाली पुलिस ने 10 मोटरसाइकिल सहित 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

6

देवास, 16 मार्च 2025। देवास जिले में लगातार बढ़ रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत जनसहयोग से लगे कैमरों की मदद से पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से चोरी की गई 10 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख 60 हजार रुपये है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने थाना कोतवाली क्षेत्र के मल्हार स्मृति पार्किंग, एमजीएच परिसर और इंदौर से मोटरसाइकिल चोरी करने की घटनाओं को स्वीकार किया। इन चोरियों के संबंध में थाना कोतवाली में विभिन्न प्रकरण दर्ज थे। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।

इसके लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया, नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल और थाना प्रभारी कोतवाली शिशिर दास के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया। टीमों ने तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के साथ-साथ मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इस जांच के आधार पर आरोपियों को पकड़ा गया और उनके कब्जे से चोरी की 10 मोटरसाइकिलें जब्त की गईं।

जब्त सामग्री

  • 10 मोटरसाइकिल (अनुमानित कीमत: 5 लाख 60 हजार रुपये)

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

  1. राज बेरवाल, पिता शंकरलाल बेरवाल, उम्र 20 साल, निवासी तिगरिया सांचा, देवास
  2. नरेंद्र, पिता महेश प्रजापत, उम्र 20 साल, निवासी मल्हार रोड, तोड़ी, देवास
  3. अर्जुन, पिता श्रवण प्रजापत, उम्र 24 साल, निवासी बैरागढ़, थाना सिविल लाइन, देवास
  4. विश्वास, पिता शंकरलाल, उम्र 24 साल, निवासी ग्राम जमोदी, थाना सांवेर, जिला इंदौर

पुलिस टीम को इनाम

इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने कोतवाली पुलिस टीम को 10,000 रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है।

सराहनीय योगदान

इस ऑपरेशन में थाना प्रभारी कोतवाली शिशिर दास, उपनिरीक्षक शिवनारायण सोलंकी, प्रधान आरक्षक राकेश वर्मा (100), महेंद्र सिंह (130), हेमंत डाबी (329), आरक्षक वैभव (530), सूरज सिकरवार (947), सुजीत (152) और नवीन (349) का सराहनीय योगदान रहा।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version