देवास

देवास: अमृत भारत योजना के अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्य का उमाकांत कॉलोनी के रहवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन

देवास, 8 जुलाई 2024 – देवास रेलवे स्टेशन पर चल रहे अमृत भारत योजना के विकास कार्य के विरोध में उमाकांत कॉलोनी के रहवासियों ने रविवार को जोरदार प्रदर्शन किया। पार्षद शीतल गहलोत के नेतृत्व में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम एक ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा गया।

रहवासी अरविंद तिवारी एडवोकेट ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत देवास रेलवे स्टेशन का कार्य प्रगति पर है, जिससे रहवासी प्रसन्न हैं। लेकिन निर्माण कार्य में कई अनियमितताएं सामने आ रही हैं, जिससे उमाकांत कॉलोनी के रहवासी चिंतित हैं।

वर्तमान में रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली चार लेन सड़क का उपयोग गलत ढंग से किया जा रहा है। दोपहिया पार्किंग क्षेत्र बनाकर दो लेन को अवरुद्ध कर दिया गया है, जिससे यातायात एकल लेन वाली सड़क पर मोड़ दिया गया है, जो उमाकांत कॉलोनी का प्रवेश मार्ग है। यह मार्ग सकरा है और इससे कॉलोनी में आने-जाने में दिक्कतें हो रही हैं।

रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर गंभीर जल भराव की समस्या भी है, जिससे कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इसके अलावा, प्राचीन शिव मंदिर को चारों ओर से ढक दिया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है।

रहवासियों ने मांग की है कि प्रवेश मार्ग और अन्य निर्माण संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जाए। प्रदर्शन के दौरान हिमांशु शर्मा, विजय शर्मा, हनुमान प्रसाद कौशल, ओमप्रकाश राठौर, गजेंद्र सोलंकी, अनिल जैन, सुनील श्रीवास्तव, विकास मिश्रा, रितेश राठौर, महेश हरजानी, अशोक जाट, कमल सिंह झाला, अशोक कुमार त्रिपाठी, प्रवीण पैमाल, दयानंद राजानी, अनुदित पुरोहित, नरेंद्र मालवीय और सुनील अग्रवाल सहित कई अन्य रहवासी उपस्थित थे।

sardana
Sneha
san thome school
Back to top button