देवासप्रशासनिक

जिला चिकित्सालय में 140 किलोवाट सोलर पैनल का भूमि पूजन, सालाना 15 से 20 लाख की बिजली बचत

देवास, 24 सितम्बर 2024: कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने जिला चिकित्सालय के नवनिर्मित मेटरनिटी विंग की छत पर लगने वाले 140 किलोवाट के सोलर पैनल का भूमि पूजन किया। यह सोलर पैनल बेअरलॉकर उद्योग की पहल पर लगाया जा रहा है, जिससे सालाना करीब 2 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। इस प्रोजेक्ट की लागत लगभग 55 लाख रुपये आंकी गई है, और इसके माध्यम से हर साल 15 से 20 लाख रुपये की बिजली बचत होने की उम्मीद है। सोलर पैनल की स्थापना अगले दो माह में पूरी होने की संभावना है।

कलेक्टर गुप्ता ने जिला अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था पर भी जोर दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल में पुलिस जवान नियमित रूप से भ्रमण करें और रात 9 बजे के बाद मेटरनिटी विंग में पुरुषों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए। उन्होंने सभी सेक्शनों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सिक्योरिटी गार्ड्स की तैनाती की आवश्यकता पर बल दिया।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, महा प्रबंधक उद्योग मंगल रैकवार, सिविल सर्जन डॉ. एस.के. खरे, आरएमओ डॉ. अजय पटेल, बेअरलॉकर के प्रबंधक प्रवीण शर्मा, एक्ट-ईव फाउंडेशन के मोहन वर्मा, कंपनी के सीएसआर हेड मुकेश मेहता, इंडिया ऑपरेशन हेड हितेश कवर, हिरेश ओझा और एपी सोलर से गगन जैन, पंकज यादव व अक्षय गुप्ता उपस्थित रहे।

इस पहल से न केवल जिला चिकित्सालय की ऊर्जा जरूरतें पूरी होंगी, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Sneha
sardana
san thome school
Back to top button