देवास लाइव। शहर में शराब बेचने को लेकर गैंगवार हो गया। देवास के चुना खदान क्षेत्र में पियूष विलेन नाम के युवक पर कई लोगों ने मिलकर कातिलाना हमला किया। गुरुवार की रात हुए इस हमले का वीडियो भी अब वायरल हो रहा है। पियूष का इलाज इंदौर के अस्पताल में चल रहा है जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार धारा 307 वह अन्य अपराधिक धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
नाम आरोपी – 1. रितिक सिहोते निवासी भवानी सागर देवास , 2 तुषार सिहोते निवासी भवानी सागर देवास, 3 सोनू मुन्ना चोधरी निवासी – शांतिपुरा देवास, 4 विवेक शर्मा निवासी जवाहर नगर देवास, 5 राहुल शुटर निवासी भवानी सागर देवास, 6 राज मालवीय निवासी – मीठा तालाब देवास, 7 सोनू पाजी निवासी जवाहर नगर देवास, 8 अंकुश निवासी आवास योजना बालगढ देवास, 9 विनित प्रजापति निवासी जवाहर नगर देवास
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।