देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

देवास बायपास पर हुए ट्रक क्लीनर के अंधे क़त्ल का पर्दाफाश, पेशाब करने की बात पर मर्डर

5
देवास लाइव. देवास पुलिस ने बायपास पर 17 जुलाई को हुए अंधे क़त्ल का पर्दाफाश कर दिया है. बायपास पर ट्रक पंचर होने की वजह से रुका था. क्लीनर पेशाब करने गया तो वहां आरोपी युवक शराब पी रहे थे. इसी बाद पर विवाद हुआ और क्लीनर की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने 7 में से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस से जानकारी के मुताबिक 17.07.2023 को ट्रक क्रमांक MP09HG6453 जो कि गेहू भरकर निम्बलानी खलघाट जा रहा था, रात्री मे थाना औ क्षेत्र देवास अन्तर्गत हिन्दुस्तान ढाबे के सामने बायपास रोड पर ट्रक का टायर फट जाने से ट्रक को ट्रक चालक लक्ष्मण पिता नाथुलाल घनगल निवासी गाडरी मोहल्ला ब्यावरा जिला राजगढ़ के द्वारा खड़ा किया जाने पर ट्रक का टायर बदलते समय ट्रक के क्लिनर संजू पिता भवर उम्र 40 साल निवासी ब्यावरा जिला राजगढ को दो मोटरसायकलो पर सवार सात अज्ञात बदमाशो के द्वारा क्लीनर संजू को उसके पुट्ठो व पैरो पर चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल संजू को जिला चिकित्सालय देवास से एमव्हायएच इन्दौर रेफर किया गया जहाँ घायल संजू की मृत्यु हो गयी। इस सम्बन्ध में थाना औ क्षेत्र मे अपराध क्रमांक 668/2023 धारा 307,34 भादवि का पंजीबध्द किया गया जो क्लीनर संजू के मृत्यु के उपरांत धारा 302 भादवि का इजाफा किया गया । उक्त घटना पुलिस के लिये एक चुनौती थी क्योकि प्रकरण में आरोपी अज्ञात थे तथा आरोपीगण के द्वारा मृतक क्लीनर तथा ड्रायवर के साथ किसी प्रकार की कोई लूट पाट की घटना नही की गयी थी व न ही उक्त दोनो के साथ किसी प्रकार के झगडे की सूचना ही मिली थी। पुलिस अधीक्षक देवास श्री सम्पत उपाध्याय तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवास श्री मंजीत सिंह चावला के कुशल मार्गदर्शन मे तथा नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री विवेक सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी थाना औ क्षेत्र अजय चानना एवं उनकी टीम को उस समय सफलता प्राप्त हुई जब वरिष्ठ अधिकारीगण के निर्देशानुसार बायपास क्षेत्र के सभी ढाबो के तथा रेस्टोरेंटस के तथा अन्य संस्थानो व निज निवासो व दुकानो के करीबन 100 से अधिक सीसीटीव्ही फुटेज थाना प्रभारी व उनकी टीम के द्वारा देखे गये तथा सायबर सेल के सहयोग से मोबाईल टावर लोकेशन व काल डिटेल्स चैक की गयी। इस प्रक्रिया के दौरान न केवल घटना का खुलासा हुआ बल्कि प्रकरण के सात आरोपियो में से चार प्रमुख आरोपी गिरफ्तार कर लिये गये। इन आरोपियो में मृतक क्लीनर को चाकू मारकर हत्या करने वाले दोनो प्रमुख आरोपी शामिल है। आरोपीगण से घटना में प्रयुक्त दो खटकेदार चाकू तथा एक पिस्टल 32 बोर मय कारतूस तथा एक कट्टा 315 बोर मय कारतूस के तथा घटना में प्रयुक्त की गयी मोटरसायकल एचएफ डीलक्स नम्बर MP41MZ-2036 तथा होण्डा शाईन बिना नम्बर की बरामद की गयी है। आरोपीगण से पूछताछ मे तात्कालिक विवाद के चलते मृतक क्लीनर की हत्या करना स्वीकार किया गया है।
घटना के गिरफ्तार आरोपी-
01. चेतन मालवीय पुत्र जितेन्द्र मालवीय उम्र 19 साल निवासी ईदूखाँ कालोनी थाना औ क्षेत्र देवास हाल एवरेस्ट स्कूल के पास शंकरगढ़ थाना औ क्षेत्र देवास । 02. उमेश सिसोदिया पुत्र दिनेश सिसोदिया उम्र 18 वर्ष निवासी अनामय स्कूल के पास पटेल नगर थाना औ क्षेत्र देवास।
03 . विरेन्द्र पुत्र राजू सोलंकी उम्र 20 साल निवासी राठी किराने के पास गली, पटेल नगर थाना औ क्षेत्र देवास । 04. विधि से संघर्षरत बालक कौशल पुत्र यशवंत राव पटेल उम्र 17 वर्ष निवासी मकान न. 83 लेबर कालोनी हनुमान मन्दिर के पास थाना कोतवाली जिला देवास ।
घटना मे जप्त हथियार– 01.315 बोर का कट्टा एक नग 02. एक जिंदा कारतूस 315 बोर 03. एक पिस्टल 32 बोर 04. एक जिन्दा कारतूस 32 बोर 05. दो नग खटकेदार चाकू जप्त वाहन – 01 मोटरसायकल एचएफ डीलक्स नम्बर MP41MZ-203602. होण्डा शाईन बिना नम्बर की
You cannot print contents of this website.
Exit mobile version