16-17 नवंबर को होगी प्रतियोगिता, 300 से अधिक खिलाड़ी लेंगे भाग
देवास में खेल प्रतिभाओं को मिलेगा बढ़ावा
देवास, 07 नवम्बर 2024 – देवास में पहली बार इंटरनेशनल ओपन फिडे रैपिड रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 16 और 17 नवम्बर को किया जाएगा। कलेक्टर श्री ऋषभ गुप्ता ने प्रेस वार्ता में इस प्रतियोगिता का आयोजन और मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी। इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट और इंटरनेशनल मास्टर श्री अक्षत खम्परिया भी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि यह प्रतियोगिता युवाओं में शतरंज के प्रति रूचि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की जा रही है। प्रतियोगिता में देश और विदेश के 300 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। पंजीयन के लिए इच्छुक खिलाड़ी यहां पंजीयन करें। https://circlechess.com/registration?id=18839
युवाओं के लिए विशेष मौका, 2 लाख रुपये की इनामी राशि
कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता की कुल इनामी राशि 2 लाख रुपये रखी गई है। देवास जिले के शतरंज प्रेमी युवा इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। पंजीयन शुल्क सामान्य खिलाड़ियों के लिए 1000 रुपये और देवास जिले के खिलाड़ियों के लिए 500 रुपये निर्धारित किया गया है। प्रतियोगिता के लिए महिला आरबिटर की व्यवस्था की गई है और यह एक 9 राउंड का रैपिड टूर्नामेंट होगा।
पूर्व में भी हो चुकी हैं शतरंज प्रतियोगिताएं
कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि देवास में शतरंज की तीन प्रतियोगिताएं पहले भी आयोजित हो चुकी हैं। पहली सेंट थॉमस एकेडमी में, दूसरी सेंट्रल इंडिया एकेडमी में और तीसरी सरदाना स्कूल में सफलता पूर्वक सम्पन्न की गईं। उन्होंने शतरंज को मानसिक व्यायाम का एक बेहतरीन साधन बताया, जिससे छात्रों की शैक्षिक क्षमताओं में भी सुधार होता है।