देवासप्रशासनिक

देवास: अवैध मुरम उत्खनन रोकने रात 2 बजे पहुंचीं खनिज अधिकारी, रेत के सवाल पर चुप्पी!!


देवास: देवास में पदस्थ महिला खनिज अधिकारी रश्मि पांडे ने देर रात जेतपुरा के पास अवैध मुरम उत्खनन रोकने के लिए कार्रवाई की। उन्हें सूचना मिली थी कि शासकीय तालाब से रात में अवैध रूप से मुरम निकाला जा रहा है।
सूचना मिलते ही रात 2 बजे मौके पर पहुंची खनिज अधिकारी ने तीन डंपरों को जप्त कर पुलिस लाइन में खड़ा करवा दिया।

पहले जाते हैं दलाल
बताया जा रहा है कि इन तालाबों से अवैध रूप से मुरम निकालने का खेल लंबे समय से चल रहा है। सूत्रों के अनुसार, खनिज विभाग से जुड़े कुछ दलाल पहले इन स्थानों पर जाकर पैसों की मांग करते हैं। यदि पैसा नहीं दिया जाता तो खनिज अधिकारी को शिकायत कर कार्रवाई करवा दी जाती है।
गौरतलब है कि नर्मदा बेल्ट में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर खनिज अधिकारी हमेशा से ही गोलमाल जवाब देती रही हैं। यह घटना इस बात पर सवाल खड़ा करती है कि क्या खनिज विभाग वाकई अवैध उत्खनन को रोकने के लिए गंभीर है?

sardana
san thome school
Sneha
Back to top button