शहर कांग्रेस की अनुशासन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि शहर में नेताओं द्वारा उनके निजी कार्यक्रम में कांग्रेस का नाम नहीं लिया जाएगा साथ में निजी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की जाएगी। दरअसल माना जा रहा है कि कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी और रितेश त्रिपाठी द्वारा लगातार किए जा रहे हैं धरना आंदोलन और प्रेस कॉन्फ्रेंस के कारण शहर कांग्रेस असहज स्थिति में है। गुटबाजी से घिरी कांग्रेस में अब इन नेताओं की नकेल कसने की कोशिश की जा रही है।
शहर कांग्रेस की अनुशासन समिति की बैठक में कईशहर जिला कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष पंडित जयप्रकाश शास्त्री की अध्यक्षता में जवाहर चौक स्थित शहर जिला कांग्रेस कार्यालय में संपन्न हुई कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं में अनुशासन के पालन , मोर्चा संगठन में समन्वय के साथ कार्य करने एवं कार्यक्रम किए जाने , पार्टी के नाम पर व्यक्तिगत रूप से कार्यक्रम बगैर पार्टी संगठन के अनुमति के करने जैसे अनेक मुद्दों को शामिल किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में संगठन के निर्देशों का पालन करना जरूरी रहेगा वही मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों को कहा गया कि वह इस संबंध में बैठक आयोजित करें एवं पार्टी की समन्वय की नीति से अवगत करा कर अपने ब्लॉक एवं मोर्चा संगठन के कार्यकर्ताओं को अवगत कराएं साथ ही कांग्रेस के नाम पर व्यक्तिगत रूप से आयोजित कार्यक्रम पर रोक लगावे ,वही इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त नेताओं कार्यकर्ताओं को हिदायत दी जाए कि संगठन की जानकारी एवं अनुमति के बगैर एसे कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाए। वही काग्रेस पार्टी के नाम पर विभिन्न नेताओं के द्वारा समय-समय पर जो प्रेस वार्ता आयोजित की जाती है वह तत्काल बंद की जावे । बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि भविष्य में सोशल मीडिया पर पार्टी के खिलाफ अपनी बात करने वाले कार्यकर्ताओं नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावे , साथ ही इन दिशानिर्देशों का जो पालन नहीं करेंगे उन पर भी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी बैठक में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर, रेखा वर्मा ,शौकत हुसैन, भगवान सिंह चावड़ा ,अजीत भल्ला विशेष रूप से उपस्थित थे