देवास। देवास विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश यादव का पदभार ग्रहण कार्यक्रम 20 अप्रैल गुरुवार को विशाल रैली के साथ समारोहपूर्वक आयोजित होगा। गुरुवार को दोपहर 12:30 बजे सोमेश्वर महादेव मंदिर नाहर दरवाजा से रैली प्रारंभ होगी, जो देवास विकास प्राधिकरण कार्यालय सयाजी द्वार पहुंचेगी। यहां पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वी.डी. शर्मा उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी तथा विधायक गायत्रीराजे पवार करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, विधायक आशीष शर्मा, विधायक मनोज चौधरी, पहाड़सिंह कन्नौजे, महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, निगम सभापति रवि जैन, पूर्व पापुनि अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, नंदकिशोर पाटीदार, बहादुर मुकाती, सुभाष शर्मा, सुरेंद्र वर्मा, शरद पाचुनकर उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र चौधरी व सह जिला मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने संयुक्त रूप से दी।