देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

देवास के युवक की मौत: जाम गेट पर खाई में गिरी कार, कुल दो की मौत

6

देवास: इंदौर के समीप स्थित जाम गेट पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें देवास के युवक यज्ञनेश उपाध्याय समेत दो की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में चार अन्य छात्र घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा उस समय हुआ जब सिम्बायोसिस कॉलेज की छात्रा समृद्धि अपने जन्मदिन पर सूर्योदय देखने के लिए अपने दोस्तों के साथ जाम गेट गई थी।

मृतक समृद्धि और यज्ञनेश

मंगलवार रात समृद्धि ने अपने मित्रों यज्ञनेश उपाध्याय, हर्षिता, विवान, रितेश, और शानू के साथ मिलकर बर्थडे पार्टी मनाई थी। इसके बाद बुधवार सुबह समृद्धि की इच्छा थी कि वह अपने जन्मदिन पर उगता हुआ सूरज देखे, इसलिए सभी दोस्त एक कार में सवार होकर जाम गेट की ओर गए।

हालांकि, जब वे गेट से तीन किलोमीटर पहले पहुंचे, तब अचानक एक जानवर कार के सामने आ गया। कार चला रहे रितेश ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन स्टेयरिंग से नियंत्रण खो दिया और कार खाई में जा गिरी। कार ने तीन-चार पलटी खाई, जिससे समृद्धि और यज्ञनेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य छात्रों को गंभीर चोटें आईं। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

यज्ञनेश उपाध्याय देवास के निवासी थे और वे महेश मेहता (पप्पू जी) के नाती और आशुतोष मेहता के भांजे थे। वे एबीवीपी की पूर्व कार्यकर्ता पल्लवी उपाध्याय के बेटे थे। उनकी अंतिम यात्रा निवास विकास नगर से दोपहर 3:00 बजे निकली और मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

इस घटना ने देवास और इंदौर दोनों जगहों पर शोक की लहर पैदा कर दी है। यज्ञनेश की असमय मौत से परिवार और मित्रों में गहरा दुख व्याप्त है।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version