देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

शिप्रा नदी में पूजा-अर्चना कर भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार ने किया चुनावी अभियान का श्रीगणेश

3

देवास। भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी गायत्री राजे पवार ने बुधवार को मोक्षदायिनी नदी शिप्रा मैय्या की पूजा-अर्चना कर चुनावी अभियान की शुरुआत की। भारतीय संस्कृति में नदियों को माता का स्वरूप माना गया है। उसी तारतम्य में मां शिप्रा की आराधना कर मां को चुनरी भेंट कर आशीर्वाद लिया। प्रसिद्ध विद्वतजनों ने शास्त्रोक्त मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन करवाया तथा आरती संपन्न करवाई।

इस अवसर पर गायत्री राजे पवार ने कहा हमारी भारतीय संस्कृति और परंपरा महान है। किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत हम अपने देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना से करते हैं। पूजा-अर्चना के उपरांत स्थानीय निवासियों द्वारा राजे का भव्य स्वागत किया तथा आतिशबाजी कर उपस्थित लोगों ने उनकी प्रचंड जीत की कामना की।

इसके पश्चात देवास के प्रसिद्ध नागदा स्थित प्राचीन गणेश मंदिर जाकर उन्होंने भगवान श्रीगणेश की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि नागदा का प्राचीन गणेश मंदिर हमारी आस्था एवं श्रद्धा का केंद्र है। परंपरागत रूप से मैं और मेरा परिवार यहां आकर पूजा-अर्चना करता रहा है। भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद मुझ पर और मेरे परिवार पर हमेशा रहा है।

इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, भाजपा नेता ओम जोशी, हुकम मुकाती, भरत चौधरी, मिलिंद सोलंकी, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, चिंटू रघुवंशी, महामंत्रीद्वय गणेश पटेल, धर्मेंद्रसिंह बैस, रघु भदौरिया, जुगनू गोस्वामी, गुणपालसिंह पवार, विष्णु मोदी, मुकेश मोदी, बाबूलाल झंवर, छोगालाल अहिरवार, भेरूलाल चौहान, विजयसिंह सिसौदिया, रामचरण पटेल, आत्माराम पटेल, बाबूलाल मुकाती, यशवंत तिवारी, मौसम पटेल, योगेश पटेल, राजू सोनी आदि उपस्थित थे।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version