इंदौर मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में देवास के 38 और गांव शामिल, कुल क्षेत्रफल बढ़कर हुआ 2308 वर्ग किमी

इंदौर/देवास: मध्यप्रदेश में इंदौर मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र का तेजी से विस्तार हो रहा है। इसी कड़ी में देवास जिले के 38 और गांवों को इस क्षेत्र में शामिल किया गया है। इसके साथ ही देवास जिले का कुल मेट्रोपॉलिटन क्षेत्रफल 2308.31 वर्ग किमी हो गया है।
इस योजना के तहत अब कुल 5 जिले – इंदौर, देवास, उज्जैन, धार और शाजापुर इंदौर मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र का हिस्सा बन गए हैं। कुल क्षेत्रफल अब करीब 10 हजार वर्ग किमी हो गया है और आबादी 55 लाख के करीब आंकी जा रही है।
इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) को इस योजना का नोडल एजेंसी बनाया गया है, जिसने मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति कर दी है। योजना को चार चरणों में लागू किया जाएगा:
- इंसेप्शन
- सिचुएशन एनालिसिस
- रीजनल एवं इन्वेस्टमेंट प्लान
- डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR)
देवास को मिलेगा बड़ा फायदा
देवास के गांवों के जुड़ने से यहां आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, औद्योगिक विकास और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। इंदौर जैसे बड़े शहरी केंद्र से निकटता अब देवास को भी स्मार्ट सिटी विकास की दौड़ में शामिल कर रही है।
दूसरी ओर, उज्जैन जिले से 51 गांव बाहर कर दिए गए हैं, जिससे उसका क्षेत्रफल 2740.5 वर्ग किमी से घटकर 2622.03 वर्ग किमी हो गया है। वहीं, धार जिले में सबसे बड़ा विस्तार हुआ है जहां 550.35 वर्ग किमी क्षेत्र और 78 गांव जोड़े गए हैं।
संतुलित और स्मार्ट विकास की दिशा में कदम
इस योजना का मुख्य उद्देश्य शामिल जिलों में संतुलित विकास, आधुनिक सुविधाएं, बेहतर कनेक्टिविटी और सामाजिक-आर्थिक सुधार लाना है। देवास के लिए यह एक नए युग की शुरुआत मानी जा रही है।
देवास मेट्रोपॉलिटन समाचार, इंदौर मेट्रोपॉलिटन विस्तार, देवास में गांव शामिल, देवास स्मार्ट विकास, IDA योजना देवास, मध्यप्रदेश मेट्रोपॉलिटन योजना, Dewas Indore Metro Plan, Dewas Urban News


