देवासप्रशासनिक

देवास जिले में अवैध पौध संरक्षण औषधी विनिर्माण एवं भंडारण पर सुरभी एग्रो केमिकल्स इन्दौर के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज

देवास, 18 अगस्‍त 2023/ देवास जिले में अवैध पौध संरक्षण औषधी विनिर्माण एवं भंडारण पर सुरभी एग्रो केमिकल्स इन्दौर के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज की गई है।  उप संचालक कृषि श्री आर.पी. कनेरिया ने बताया कि खरीफ 2023 में किसानों को उच्च गुणवत्ता एवं मानक स्तर की कृषि आदान सामग्री मिल सके इस लिए जिला स्तरीय गुण नियंत्रण दल द्वारा सतत् निरीक्षण किया जा रहा है। अवैध व्यापार/भंडारण अमानक स्तर की कृषि आदान सामग्री का क्रय विक्रय करते पाये जाने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उप संचालक कृषि श्री आर.पी. कनेरिया ने बताया कि जिला स्तरीय गुण नियंत्रण दल ने सारोल रोड ग्राम सन्नोड में संचालित सुरभी एग्रो केमिकल्स का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बिना अनुज्ञप्ति के पौध संरक्षण औषधी, ज्वाला क्लोरोपायरीफास 50 प्रति+सायपरमेथ्रिन 5 प्रति ईसी, लीडर प्रोफेनोफास 40 प्रति+सायपरमेथ्रिन 4 प्रति ईसी, ईमापावर ईमामेक्टिन बेन्जोएट 5 प्रति एसजी, धमाका ईमामेक्टिन बेन्जोएट 1.9 प्रति ईसी, सुपर स्टीकी वेटिंग एजेन्ट, सिलीग्रो एक्टीवेशन एजेन्ट, भरे ड्रम 10 नग, खाली ड्रम 20 नग, पैकिग मशीन, सीलीग मशीन, बद्दी मशीन कंपनी के लेबल इत्यादि सामग्री गोदाम में अवैध भंडारण एवं विनिर्माण पाये जाने से कीटनाशी अधिनियम 1968 के तहत प्रोपायटर गीतांजली पति मनोज साली पता 358 अशोक नगर इन्दौर एवं सुपरवाईजर श्री सतीश कनिक पिता एन.के. कनिक निवासी 520 बृजेश्वरी इन्दौर के विरूद्ध थाना बरोठा में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफ.आई.आर.) दर्ज की गई है।

Sneha
san thome school
Show More
Back to top button