देवास लाइव. सीहोर जिले के कुबरेश्वर धाम में 07 से 13 मार्च तक (महाशिवरात्रि पर्व) कथा वाचक श्री प्रदीप मिश्रा की कथा होगी। इस महोत्सव के दौरान, जिले से भोपाल जाने वाले भारी माल वाहनों के आवागमन के लिए ट्रॉफिक डाइवर्ट किया जाएगा।
जिला और पुलिस प्रशासन ने जानकारी दी की कथा के दिनों में इंदौर-भोपाल हाईवे के देवास बायपास से भारी माल वाहनों के मार्ग का डायवर्सन किया जाएगा। ये वाहन देवास बायपास से मक्सी, शाजापुर, और शुजालपुर होते हुए भोपाल जाएंगे। जिला और पुलिस प्रशासन ने सभी भारी माल वाहनों के चालकों से इन मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है।
Related Articles