देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

विधायक श्रीमंत पवार के नेतृत्व में सवा सौ करोड़ के विकास कार्य होंगे मूर्त रूप

3

देवास। शहर के समग्र विकास के लिए विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के नेतृत्व में सवा सौ करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्य जल्द ही शुरू किए जाएंगे। इसमें प्रमुख रूप से उज्जैन रोड से नागुखेड़ी, बीमा रोड से कर्मदीप स्कूल चौराहे, और गजरा गियर्स चौराहे से बीएनपी गेट तक के क्षेत्र शामिल हैं।

उज्जैन रोड-नागुखेड़ी मार्ग का होगा फोरलेन निर्माण

92.53 करोड़ रुपये की लागत से उज्जैन रोड पर अम्बेडकर प्रतिमा पम्प चौराहे से नागुखेड़ी बायपास तक 4.20 किलोमीटर लंबाई का फोरलेन सीसी रोड बनाया जाएगा। इसके तहत मौजूदा रेलवे ओवर ब्रिज के पास दो लेन का एक और नया ओवर ब्रिज बनेगा। साथ ही, सेंट्रल लाइटिंग, रोड डिवाइडर, सर्विस रोड और वर्षा जल निकासी के लिए नालियों का निर्माण किया जाएगा।

गजरा गियर्स से बीएनपी गेट तक होंगे उन्नत कार्य

गजरा गियर्स चौराहे से स्टेशन रोड बीएनपी गेट तक 4.94 करोड़ रुपये की लागत से सीसी रोड, स्टार्म वाटर ड्रेन, रोड डिवाइडर, ग्रीन बेल्ट और सेंट्रल लाइटिंग जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

बीमा रोड से कर्मदीप स्कूल तक होगा सौंदर्यीकरण

बीमा रोड चौराहे से कर्मदीप स्कूल तिराहा तक 8.09 करोड़ रुपये की लागत से सीसी रोड, स्टार्म वाटर ड्रेन, पेवर्स ब्लॉक और ग्रीन बेल्ट विकसित किए जाएंगे।

महात्मा गांधी मार्ग का होगा सौंदर्यीकरण

महात्मा गांधी मार्ग को 6 करोड़ रुपये की लागत से चौड़ा और सुंदर बनाया जाएगा। इसमें अंडरग्राउंड केबलिंग, बड़े गमले और पौधे लगाने, पाथवे निर्माण और जल निकासी के लिए सीमेंटेड नालियों का निर्माण किया जाएगा।

वार्डों में 7.50 करोड़ से होंगे विकास कार्य

विधायक निधि से 2.50 करोड़ और नगर निगम निधि से 5 करोड़ मिलाकर शहर के सभी वार्डों में सीसी रोड, नाली निर्माण, सामुदायिक भवन और बगीचों के सौंदर्यीकरण जैसे कार्य किए जाएंगे।

महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने जानकारी दी कि विधायक श्रीमंत पवार के नेतृत्व में शहर के चहुंमुखी विकास के लिए यह परियोजनाएं जल्द ही मूर्त रूप लेंगी।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version