अपराधदेवासविडियो

दीपावली की रात युवक की चाकू से गोद कर हत्या, CCTV में दर्ज हुआ झगडा, आरोपी पठानकुंवा क्षेत्र के…

देवास में लगातार हो रही हैं जघन्य वारदातें

देवास लाइव. भोपाल रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर झगडे के बाद एक युवक जोजन सिंह राजपूत निवासी ग्राम खटाम्बा की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। झगड़े का विडिओ सामने आया है जिस पर पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा है 5 युवकों को राउन्ड अप किया गया है। इधर ग्रामीणों ने भोपाल रोड पर चक्काजाम कर दिया और आरोपियों के मकान और ढाबे को तोड़ने की मांग की जा रही है। सूत्रों के अनुसार सभी आरोपी देवास के पठानकुँवा क्षेत्र के बताए जा रहे है।

ग्रामीणों को समझाते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह

बीती रात करीब 11बजे भोपाल रोड़ पर स्थित ग्राम जेतपुरा क़े समीप इंडियन आयल पेट्रोल पम्प पर हुए विवाद मे 5 आरोपियों नें एक मत होकर जोजन सिंह राजपूत निवासी ग्राम खटाम्बा की चाकू मार कर हत्या कर दी। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने सभी सभी आरोपियों को राउंडअप कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है जिसमें आपस में विवाद नजर आ रहा है। सभी आरोपी पठानकुँवा क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। फिलहाल उनके नाम सामने नहीं आए हैं

sardana
san thome school
Sneha
Back to top button