देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

Dewas: सेन थॉम एकेडमी में ‘वाइब्रेंट 2025’ की धूम, कलेक्टर और एसपी ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा

13

देवास: शहर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था सेन थॉम एकेडमी (Sen Thom Academy) में वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव “वाइब्रेंट 2025” (Vibrant 2025) का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। देशभक्ति और खेल-भावना से सराबोर इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में जिले के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

​प्रशासनिक अधिकारियों ने की विद्यालय की सराहना

​समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में देवास कलेक्टर श्री रितुराज (IAS) और विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद (IPS) उपस्थित रहे।

​अपने संबोधन में कलेक्टर श्री रितुराज ने विद्यालय की सतत उत्कृष्टता और विद्यार्थियों की शानदार उपलब्धियों की प्रशंसा की। वहीं, एसपी श्री पुनीत गेहलोद ने कार्यक्रम में दिखाई दे रहे अनुशासन और ऊर्जावान वातावरण को सराहा।

​अतिथि-विशेष श्री कुलविंदर सिंह गिल ने विद्यार्थियों के समग्र विकास (Holistic Development) के प्रति विद्यालय के प्रयासों की तारीफ करते हुए राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों की उपलब्धियों के लिए बधाई दी।

​भव्य मार्च-पास्ट और ईको वॉरियर्स का संदेश

​कार्यक्रम की शुरुआत खेल-मशाल प्रज्वलित करने के साथ हुई। शांति और सौहार्द के प्रतीक के रूप में अतिथियों ने कबूतरों और तिरंगे गुब्बारों को आकाश में छोड़ा।

​समारोह का मुख्य आकर्षण अनुशासित मार्च-पास्ट रहा। इसमें शामिल टुकड़ियाँ थीं:

  • ​विद्यालय के चारों सदन (Houses)
  • ​हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स
  • ईको वॉरियर्स (Eco Warriors): स्कूल के ईको क्लब की इस विशेष टुकड़ी ने पर्यावरण संरक्षण और जल-सुरक्षा का सशक्त संदेश दिया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

​खेल और संस्कृति का अनूठा संगम

​“वाइब्रेंट 2025” में ट्रैक एवं फील्ड प्रतियोगिताओं ने रोमांच पैदा किया, वहीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से राष्ट्र-गौरव की भावना को प्रदर्शित किया।

​कार्यक्रम के अंत में ट्रैक इवेंट्स के विजेताओं और शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

​इन गणमान्य नागरिकों की रही उपस्थिति

​इस अवसर पर एम.पी. रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के सचिव श्री नागेश व्यास, मार्थोमा ग्रुप ऑफ स्कूल्स के वाइस चेयरमैन रेव. टॉम्स निनन, एम.पी. वीमेन बास्केटबॉल चयन समिति की चेयरपर्सन श्रीमती ऋतु शर्मा और केएसके क्षिप्रा के निदेशक रेव. रिजू जॉन थॉमस विशेष रूप से उपस्थित थे।

​विद्यालय के अध्यक्ष श्री सुनील थॉमस, निदेशिका श्रीमती हैन्सी थॉमस और प्राचार्य श्री पुनीत उपाध्याय ने सभी अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया।

#SanThomAcademy #Vibrant2025 #DewasNews #SchoolSportsDay #DewasCollector #RiturajIAS #PuneetGehlotIPS #EducationNews

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version