शंकरगढ़ पहाड़ी एवं नागदा पहाड़ी से लगे राजस्व एवं वन क्षेत्रों में किये गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा
देवास। जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर स्थित शंकरगढ़ सिटी फॉरेस्ट में विभिन्न अशासकीय संस्थाओं एवं पर्यावरण प्रेमियों, ग्रीन आर्मी द्वारा आयोजित नेचर वाक कार्यक्रम में शामिल होकर कलेक्टर ऋषव गुप्ता एवं डीएफओ पी एन मिश्रा ने शंकरगढ़ पहाड़ी से नागदा की पहाड़ी तक क्षेत्रों का भ्रमण किया ।
कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने शंकरगढ़ पहाड़ी में वृक्षारोपण कार्य की तैयारी एवं पौधों की सिंचाई के लिए तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। शंकरगढ़ पहाड़ी एवं नागदा की पहाड़ी से लगे राजस्व एवं वन क्षेत्रों में किये गए अतिक्रमण को हटाने संबंधी कार्रवाई के निर्देश तहसीलदार एवं वन अधिकारियों को दिए शंकरगढ़ पहाड़ी से लगे अतिक्रमण को हटाने के लिए राजस्व और वन विभाग की टीम गठित की गई जो आगामी 15 दिवस में कार्यवाही पूर्ण करेगी।
कलेक्टर गुप्ता ने शंकरगढ़ पहाड़ी क्षेत्र में पॉलिथीन लाइनिंग के तालाब निर्माण एवं पूर्व में निर्मित तालाबों के गहरीकरण के लिए आवश्यक निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। शंकरगढ़ क्षेत्र में ट्यूबवेल खनन का कार्य किया गया जोकि निकट भविष्य में वृक्षारोपण को सफल बनाने के लिए सिंचाई हेतु जल उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। भ्रमण के दौरान पुराना शासकीय कुआं का भी निरीक्षण किया गया। जीर्ण शीर्ण अवस्था में होने से मरम्मत के निर्देश दिए गए।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।