देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

Dewas News: ट्रक काटकर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, टोंकखुर्द पुलिस ने 5 आरोपियों को दबोचा, 23 कट्टे माल बरामद

2

देवास, 27 जुलाई 2025: टोंकखुर्द पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ट्रक काटकर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का 23 कट्टे माल बरामद किया है। यह कार्रवाई 11 जुलाई 2025 को दर्ज एक चोरी के मामले के बाद की गई, जिसमें अज्ञात बदमाशों ने सूरत जा रहे एक ट्रक का पिछला गेट काटकर मिशो कंपनी का सामान चुरा लिया था।

देवास में ट्रक कटिंग का वायरल वीडियो! 😱 पुलिस की लापरवाही उजागर 🚛 #CrimeNews #Dewas

घटना का विवरण

11 जुलाई 2025 को फरियादी ने टोंककला चौकी, थाना टोंकखुर्द में शिकायत दर्ज कराई कि वह मिशो कंपनी का सामान ट्रक में भरकर सूरत जा रहा था। एबी रोड पर राज दरबार होटल के पास अज्ञात बदमाशों ने ट्रक का पिछला गेट काटकर सामान चोरी कर लिया। शिकायत के आधार पर थाना टोंकखुर्द में अपराध क्रमांक 345/2025 धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ श्रीमती दीपा माण्डवे के निर्देशन में थाना प्रभारी टोंकखुर्द श्री आलोक सोनी और चौकी प्रभारी टोंककला हिमांशु पाण्डे के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस टीम ने घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में चोरी का माल ले जाते हुए बदमाश कैद हुए। पुलिस ने इन फुटेज को देवास पुलिस के व्हाट्सएप कम्युनिटी ग्रुप में साझा किया और विश्वसनीय मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया गया और उन्हें माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

  1. नरेंद्र पिता चौहानिया हाडा, उम्र 37 वर्ष, निवासी सामगी
  2. पंकज पिता रमेश सिसोदिया, उम्र 21 वर्ष, निवासी सामगी
  3. राजमल पिता रामेश्वर हाडा, उम्र 40 वर्ष, निवासी सामगी
  4. रविंद्र पिता दुलेसिंह हाडा, उम्र 26 वर्ष, निवासी इलासखेड़ी, थाना पीपलरावां
  5. कल्लू उर्फ कल्ला पिता मनोहर झांजा, उम्र 22 वर्ष, निवासी पांदा

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी टोंकखुर्द आलोक सोनी, उपनिरीक्षक हिमांशु पांडे, चेतन यादव, सउनि नरेंद्र सिंह, नितिन सिंह, प्रधान आरक्षक राजेश, आरक्षक शंकर, अरविंद नवरंग, दीपक, योगेश, रमन, धर्मेंद्र चावड़ा, धर्मेंद्र प्रजापत, रितेश और चालक सुभाष बोडाना की उल्लेखनीय भूमिका रही।

कीवर्ड्स: टोंकखुर्द पुलिस, ट्रक चोरी, गिरोह पर्दाफाश, देवास पुलिस, सीसीटीवी फुटेज, चोरी का माल बरामद, पुनीत गेहलोद, जयवीर सिंह भदौरिया, दीपा माण्डवे, आलोक सोनी, हिमांशु पाण्डे

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version