उदयनगर/देवझिरी: लापता महिला और बेटी के शव कुएं में मिले, पति हिरासत में, बाकी आरोपी फरार
देवास जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम देवझिरी में तीन दिन से लापता ममता (23) और उसकी तीन वर्षीय बेटी पलक का शव शुक्रवार को एक कुएं में तैरता हुआ मिला। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए शवों को बाहर निकालने से रोका। भारी पुलिसबल की मौजूदगी में शनिवार सुबह शवों को कुएं से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए इंदौर एमवाय अस्पताल भेजा गया।
ममता के भाई बबलू के अनुसार, ससुराल में ममता के साथ लंबे समय से मारपीट की जा रही थी और छह महीने पहले उसके पैर भी तोड़ दिए गए थे।
पुलिस ने ममता के पति जीवन पिता तेरसिंह सोलंकी को हिरासत में लिया है, जबकि बाकी तीन आरोपी—सुरेश पिता तेरसिंह सोलंकी, कालीबाई पति तेरसिंह (सभी निवासी देवझिरी, धाराजी), और कैलाश पिता लक्ष्मण अलावा (निवासी कोथमीर) फरार हैं।
आरोपियों पर धारा 103(1), 80, 238, 3(5) बी. एन. एस. के तहत मामला दर्ज किया गया है। ममता के शव पर पत्थर बंधे हुए थे और उसकी बेटी का शव उसके सीने से बंधा मिला, जिससे हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।