देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

1 करोड़ 35 लाख का भुगतान लिया लेकिन माल नहीं भेजा, विप्पी इंडस्ट्रीज की ओर से न्यायालय के आदेश पर FIR दर्ज

0

देवास. औरंगाबाद की कंपनी आइडिया इंटरनेशनल के खिलाफ औद्याेगिक थाने में मामला दर्ज किया गया है। विप्पी इंडस्ट्ररीज ने न्यायालय में परिवाद पेश कर आइडिया इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड औरंगाबाद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। अमानत में खयानत के एक मामले में काेर्ट के आदेश पर प्रकरण दर्ज किया गया है. 1 करोड़ 35 लाख का माल विप्पी इंडस्ट्रीज द्वारा औरंगाबाद की कंपनी आइडिया इंटरनेशनल से खरीदा गया था। माल का भुगतान एक करोड़ 35 लाख रुपए दे देने के बाद भी माल नहीं पहुंचाया गया। थाने परआवेदन दिया गया लेकिन पुलिस ने मामले में थाने से एफआईआर नहीं की इस वजह से न्यायालय के आदेश से एफआईआर दर्ज कराई गई है। अदालत ने अमानत में खयानत के आरोप में औद्योगिक थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने आदेश दिए।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version