देवास लाइव। कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह यादव एक ऑनलाइन ठग गिरोह की जांच करते करते खुद शिकार हो गए। पुलिस अधीक्षक ने उन्हें लापरवाही के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया है।
देशभर में इन दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो कॉल कर हनी ट्रैप में फंसाने का गोरख धंधा किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने 1 दिन पहले ही इससे सावधान रहने की एडवाइजरी जारी की थी।
बकौल निरीक्षक योगेंद्र सिंह यादव ऐसे गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए वे अपनी तफ्तीश कर रहे थे। इसी दौरान वे गिरोह के संपर्क में आए और उन्होंने विश्वास जीतने के लिए उनका वीडियो कॉल स्वीकार कर लिया और उसमें इस प्रकार की हरकतें की ताकि गिरोह के लोग यह भरोसा कर लें कि वह झांसे में आ गए हैं। इस दौरान गिरोह के लोगों ने स्क्रीन रिकॉर्ड कर उनका वीडियो बना लिया। गिरोह ने थानेदार साहब से पैसों की डिमांड की। डिमांड पूरी न करने पर इस ठग गिरोह ने उनके फेसबुक प्रोफाइल से जुड़े कई लोगों को वह वीडियो भेज दिया। गिरोह की लोकेशन दिल्ली बताई जा रही है। अब वीडियो वायरल होने के बाद यह पुलिस के लिए किरकिरी बन गया।
वीडियो सामने आने के बाद एसपी डॉक्टर शिवदयाल सिंह ने थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह यादव को लाइन हाजिर कर दिया।