देवास

कड़ी धूप में ग्राम नगर रक्षा समिति के सदस्य कोरोना में दे रहे अपनी सेवाएं

देवास। लॉकडाउन पालन के लिए जहां शासकीय कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं। वही शहर में कई ऐसे युवा व सदस्य है, जिन्हें कोई वेतन, मानदेय नहीं मिलता है। पर पिछले एक माह से सतत ड्यूटी कर रहे हैं। ऐसे हमारे कर्मवीर योद्धा हैं एवं ग्राम नगर रक्षा समिति के सदस्य। शहर के विभिन्ना चौराहों पर ईमानदारी से सेवा दे रहे हैं। समिति के नाहर दरवाजा  थाना संयोजक सुनीलसिंह ठाकुर  ने बताया कि सभी सदस्य मध्यम परिवार के हैं जो कि बिना वेतन, मानदेय के सतत कार्य कर रहे हैं। श्री ठाकुर ने बताया कि जवाहर चौक के चैकिंग पाईंट पर सुभाष पहलवान वर्मा, सत्यनारायण यादव, ईश्वर शर्मा, राकेश चौहान, अजयसिंह ठाकुर बिना पुलिस आरक्षकों की उपस्थिति में निरंतर सेवा देकर नागरिकों से कोरोना से बचने की समझाईश दे रहे है। प्रतिदिन  थाने पर जाकर भी उपस्थिति दर्ज कराते है। दुकान-दुकान जाकर सोशन डिस्टेसिंग का पालन करवा रहे है। समिमि के सदस्यों का मानना है कि देश सेवा का अवसर मिला है। हम अपना फर्ज ईमानदारी से निभा रहे हैं। लॉक डाउन के दौरान बेवजह घूमने वाले लोगों को हाथ जोडक़र निवेदन करते हैं कि घर पर बैठें, परिवार को सुरक्षति रखें।
Sneha
san thome school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button