Uncategorized

कोरोना महामारी के चलते परंपरा बनी रहे इसके लिए प्रतीक स्वरूप 21 सदस्यों ने की पथवे परिक्रमा

     


देवास। प्रतिवर्ष अनुसार शारदीय नवरात्रि के दौरान कांग्रेस परिवार के द्वारा माता टेकरी स्थित पथवे पर बड़ी संख्या में माता बहनों के साथ परिक्रमा की जाती है। इस वर्ष कोरोनावायरस के चलते समिति के द्वारा परंपरा बनी रहे  प्रतीक स्वरूप 21 सदस्यों के साथ परिक्रमा की आयोजक आनिल गोस्वामी ने बताया कि सर्वप्रथम सीढ़ी मार्ग पर माता की आरती की गई ।पश्चात शहर कांग्रेस अध्यक्ष  एवं समिति के मार्गदर्शक मनोज राजानी के जन्मदिन के अवसर पर उनका पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया  गया । पश्चात समिति के सदस्यों ने कांग्रेस अध्यक्ष राजानी के साथ पथवे पर माता टेकरी की परिक्रमा की।।  परिक्रमा की समाप्ति पर  भक्तों को प्रसादी का वितरण किया। समिति के सदस्य पण्डित जयप्रकाश शास्त्री सुधीर शर्मा श्रीमती वंदना पांडे विशेष रूप से उपस्थित थे। इसी के साथ नरेंद्र यादव संतोष मोदी चंद्रपाल सिंह सोलंकी उमेश गवली रोहित शर्मा मुकेश शर्मा नीलेश वर्मा प्रतीक शास्त्री पवन शुक्ला प्रवीण श्रीवास्तव आदित्य दुबे राहुल पवार मोहन लाल सोनी   राजू दरबार कमलेश गुप्ता राजेश जेसवालओम राठोड जय प्रकाश मालवीय  आयुष तिवारी अंकित जैन सहित महिला सदस्यों ने भाग लिया ।
Sneha
san thome school
Show More

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button