देवाससामाजिक

टीका लगवाने से पहले शिविर में युवाओं ने किया रक्तदान


देवास। कोविड 19 का टीका लगवाने से पहले कीजिये ‘रक्तदान’ क्योंकि टीका लगवाने के बाद तीन महीनों तक रक्तदान नहीं किया जा सकता। 

मित्राय सदस्य नमन सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी समस्या के मद्देनज़र मित्राय सोशल वेलफेयर सोसाइटी, सेवा भारती, लेवल अप होम ट्यूटर्स, स्कॉलर्स एकेडेमी, बी.के. एंड एसोसिएट्स के माध्यम से महात्मा गाँधी जिला चिकित्सालय की टीम को रक्तदान किया गया। शिविर का आयोजन गुजराती गार्डन में किया गया। जिसमे युवाओ ने बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए रक्तदान किया। 

शिविर में सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने पहुंचकर सभी युवा साथियों का हौसला बढ़ाया और सभी युवा साथियों से अपील की  वैक्सीनेशन के पूर्व रक्तदान अवश्य करें, जिससे शासकीय अस्पतालों में रक्त की कमी ना आए। इस नेक कार्य के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। शिविर में कोविड महामारी संबंधित सभी नियमों का कड़ाई से पालन किया गया।

san thome school
Sneha

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button