देवासप्रशासनिक

देवास जिले में निवासरत विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति के नागरिक शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए जाति-प्रमाण पत्र बनवाये

 

 देवास 10 फरवरी 2022/ सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग देवास ने जिले में निवासरत विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति सदस्यो से अपने-अपने अनुविभाग क्षेत्र से विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति का जाति-प्रमाण पत्र बनवाने का अनुरोध किया है। क्योकि शासन की समस्त शासकीय योजना के लाभ के लिए जाति प्रमाण-पत्र ही आवश्यक होता है। जाति प्रमाण-पत्र के आधार पर ही उद्यमिता क्रांति योजना, राशन के लिए पात्रता पर्ची, छात्रावासों में बच्चों को प्रवेश, प्रधान मंत्री आवास योजना और अन्य शासकीय योजना का लाभ मिलेगा। साथ ही अपने-अपने नगरीय निकाय क्षेत्र से श्रमिक एवं फेरीवालों के पहचान पत्र बनवा पायेगें। 

 सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग देवास ने बताया कि विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति अन्तर्गत कुल 51 जातियॉ है। जिनमें से 30 जातियॉ घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ अन्तर्गत आती है व 21 जातियॉ विमुक्त अन्तर्गत आती है। उक्त वर्ग के अन्तर्गत शासन द्वारा घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ में बलदिया, बाछोवालिया, भाट, भन्तु, देसर, दुर्गी मुरागी, घिसाड़ी, गोन्धली, इरानी, जोगी(जोगी कनफटा), (जोशी बालसंतोषी, जोशी बहुलीकर, जोशी बजारिया, जोशी बुदुबुदुकी, जोशी चित्राबठी, जोशी हरदा, जोशी नादिया, जोशी हरबोला, जोशी नामदीवाला, जोशी पिंगला), काशीकापड़ी (काशीकापड़ी हरदा, काशीकापड़ी हरबोला), कलन्दर नागफड़ा, कामद, करोला, कसाई(गडरिए), लोहार पिट्टा (गाडि़या लोहार), नायकढ़ा (नायकढ़ा भील), शिकलिगर (बरघिया, सैगुलगोर, सरानिया, शिकालिगर), सिरंगी वाला, कुचबंद (कुचबंद), सुदुगुदु, सिद्धन (बहरूपिया), (बनीयन्थर, राजगोंड), गद्दीज, रेभारी (पशुपालक), गोलर (गोलर, गोला, बालाघाट, गोलकर), गोसाँई, भराडी हरदास, भराडी हरबोला, हेजरा, धनगर को शामिल किया गया है। विमुक्त जातियों में कंजर, सांसी, बंजारा, बनछड़ा, मोघिया, कालबेलिया, भानमत, बागरी, नट, पारधी, बेदिया, हाबुड़ा, भाटू, कुचबंदिया, बिजोरिया, कबूतरी, सन्धिया, पासी, चन्द्रवेदिया, बैरागी, सनोरिया शामिल है।

san thome school
Sneha

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button