शिविर में प्राप्त 59 शिकायतों में 57 शिकायतों का मौके पर निराकरण
देवास लाइव। कार्यपालन यंत्री(शहर) मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड देवास ने बताया कि आज बिजली बिलो में सुधार के लिए देवास शहर संभाग में सिटी झोन कार्यालय एवं औद्योगिक कार्यालय में शिविर लगाया गया। शिविर में विद्युत बिलों संबंधित शिकायतें , मीटर बदलने संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई , सिटी झोन कार्यालय शिविर में कुल 39 शिकायते दर्ज की गई झोन प्रभारी द्वारा 37 शिकायतें शिविर में मौके पर निराकृत की गई, शेष 02 शिकायतें मीटर बदलने से संबंधित थी जिसका निराकरण मौके पर नही हो पाया जिसे आगामी 02 दिवस में कर दिया जायेगा। इसी प्रकार औद्योगिक झोन में कुल 20 शिकायतें दर्ज की गई जिसे औद्योगिक झोन प्रभारी द्वारा 20 शिकायतें शिविर में मौके पर निराकृत की गई।
उक्त शिविरो में विद्युत उपभोक्ताओ के गर्मी से बचाव के लिए टेन्ट एवं कुर्सीयो की व्यवस्था की गई। शिविर में विद्युत उपभोक्ताओ द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। उन्होंने बताया कि 02 जुलाई 2020 को देवास शहर में सिविल लाईन झोन कार्यालय एवं सीनियर झोन कार्यालय में विद्युत बिलो से संबंधित शिविर लगाया जायेगा।