देवास में आग से 18 मौत की फर्जी खबर देखकर सज्जन सिंह वर्मा ने भी कर दिया ट्वीट, बाद में किया डिलीट
देवास लाइव। सोमवार को औद्योगिक क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री में लगी आग के मामले में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने देर रात ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कई मौतों पर अपनी संवेदना लिखी। संभवत उन्होंने यूट्यूब पर चल रही है एक फर्जी खबर को आधार बनाकर ट्वीट किया था।
दरअसल आगजनी में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई थी। लेकिन एक यूट्यूब चैनल में देवास में 18 मौत की खबर प्रसारित की गई। इसके बाद रात 12:01 बजे सज्जन सिंह वर्मा ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने आगजनी में कई मुद्दों पर अपनी संवेदना जाहिर की। सुबह उन्होंने ट्वीट डिलीट भी कर दिया।
इन दिनों सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ का प्रसारण प्रचलित है। ऐसे में कम से कम राजनेताओं को तो विश्वसनीय मीडिया चैनल पर ही भरोसा करना चाहिए। बताया जा रहा है फर्जी खबर चलाने वाले यूट्यूबर पर पुलिस द्वारा अब कार्रवाई की तैयारी भी की जा रही है।