देवासप्रशासनिक

देवास में पर्यटन मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर ने किया खाद्यान्न पर्ची का वितरण, कोरोना संकट के काल में प्रदेश सरकार गरीबों के साथ खडी है – सुश्री ऊषा ठाकुर

जिलास्‍तरीय कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री श्री चौहान के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और सुना
देवास जिले में 1 लाख से अधिक हितग्राही होंगे लाभान्वित

      देवास 16 सितम्बर 2020/ देवास जिले में जिला मुख्यालय पर मल्‍हार स्‍मृति मंदिर में खाद्यान्न पात्रता पर्ची वितरण कार्यक्रम में पर्यटन, संस्‍कृति एवं आध्‍यात्‍म मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर ने खाद्यान्न पात्रता पर्ची का वितरण किया। इस अवसर पर विधायक खातेगांव श्री आशीष शर्मा, विधायक बागली श्री पहाड़सिंह कन्‍नौजे, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री नरेन्‍द्रसिंह राजपूत, श्री सुभाष शर्मा, श्री राजीव खण्‍डेलवाल श्री नन्‍दकिशोर पाटीदार, श्री रायसिंह सेंधव, श्री बहादुर सिंह मुकाती, श्री फुलसिंह चावडा, श्री सचिन जो‍शी सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि तथा कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले, अपर कलेक्‍टर श्री प्रकाश सिंह चौहान, अन्‍य अधिकारियों सहित हितग्राही उपस्थित थे।

पर्यटन मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर ने कहा की कोरोना संकट के काल में प्रदेश सरकार गरीबों के साथ खडी है। प्रदेश सरकार गरीब कल्‍याण सप्‍ताह मना रही है। उन्‍होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्‍याय ने कहा था कि अंतिम पंक्ति के व्‍यक्ति के लिए सरकार इस तरह की योजना बनाये, जिससे गरीब तबके को लाभ मिल सके इस तरह की अन्‍त्‍योदय योजना प्रदेश सरकार ने गरीबों के लिए बनाई है। जिससे गरीबों को लाभ मिल रहा है। प्रदेश के गरीबों प्रधानमंत्री उज्‍जवला गैस कनेक्‍शन, आयुष्मान स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है। प्रदेश में छूटे हुए हितग्राहियों को पात्रता पर्ची के माध्‍यम से राशन वितरण आज से शुरू हो गया है।

पर्यटन मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर ने कहा की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत सम्मिलित 25 श्रेणियों के नवीन सत्यापित एवं वर्तमान में सम्मिलित हितग्राहियों में से छूटे हुए सदस्यों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जोड़ा गया है। आज छूटे हुए ऐसे सभी सत्‍यापित परिवारों को जिन्‍हें अभी तक उचित मूल्‍य राशन नहीं मिल रहा था, अब उन्‍हें प्रति सदस्‍य 05 किलो खाद्यान 01 रूपये प्रति किलो की दर से प्रति परिवार 01 किलो आयोडाईज्‍ड नमक 01 रूपये किलो की दर से तथा प्रति परिवार 1.5 लीटर केरोसीन कलेक्‍टर द्वारा निर्धारित दर पर प्राप्‍त होगा। प्रदेश में वन-नेशन-वन राशनकार्ड व्‍यवस्‍था लागू की गई है। वन-नेशन-वन राशनकार्ड व्‍यवस्‍था से हितग्राही देश और प्रदेश की किसी भी उचित मूल्‍य दुकान से राशन प्राप्‍त कर सकेगा।

पर्यटन मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस का संकट अभी समाप्‍त नहीं हुआ है। हम जब भी घर से बाहर जाये मास्‍क लगाकर रखें, सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करें तथा हाथों को बार-बार धोये। सभी योगासन एवं प्राणायाम करें जिससे हम स्‍वस्‍थ रह सके। पात्रता पर्ची वितरण कार्यक्रम में हिताग्राहियों से कहा कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में 70 पौधो का रोपण करें और पौधों के बडे होने तक ध्‍यान रखे। 

विधायक खातेगांव श्री आशीष शर्मा ने कहा कि पात्रता पर्ची अभियान से राशन वितरण किया जा रहा है। इस बार अधिक मात्रा में अनाज का उत्‍पादन हुआ है और उसका भण्‍डारण भी किया गया है। कोरोना संकट में राशन वितरण की केन्‍द्र और मध्‍यप्रदेश सरकार ने योजना बनाई है। देवास जिले के लगभग 1 लाख हितग्राहियों को राशन का लाभ मिल रहा है।

विधायक बागली श्री पहाड़सिंह कन्‍नौजे कहा कि मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गरीब लोगो के मसीहा है। उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री सभी वर्ग के लोगों के हित में योजनाए बनाई है। उन्‍होंने कहा कि कोरोना काल में गरीब लोगो को राशन उपलब्‍ध कराया जा रहा है। आज से हितग्राहियों को पात्रता पर्ची के आधार पर राशन मिलेगा।

वर्तमान में जिले में 2 लाख 17 हजार 294 पात्र परिवार है जिनके 10 लाख 75 हजार सदस्‍य राशन प्राप्‍त कर रहे है। शासन द्वारा प्रदेश में 37 लाख नवीन हितग्राहियों को लाभांवित किये जाने के चिन्हित किया गया है। जिले में लगभग 01 लाख हितग्राहियों को लाभ प्रदान करने के लिए चिन्हित किया गया है। प्रथम चरण में 10 हजार 98 पात्रता पर्ची जारी की है। जिसमें 50 हजार से अधिक हितग्राही लाभांवित होंगे।

प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना के तहत नवम्‍बर 2020 तक प्रति सदस्‍य 05 किलाग्राम नि:शुल्‍क खाद्यान एवं 01 किलो दाल प्रति परिवार प्रदाय की जायेगी। नवीन हितग्राहियों की पात्रता पर्ची एम राशन मित्र एप एवं पोर्टल पर आमजन के लिये उपलब्‍ध कराई जा रही है। हितग्राही अपनी पात्रता पर्ची का प्रिन्‍ट स्‍वयं निकाल सकते है। हितग्राहियों की सुविधा के लिए विभागीय अमले द्वारा भी पात्रता पर्ची प्रिन्‍ट कर स्‍थानीय निकाय के माध्‍यम से उपलब्‍ध कराई जायेगी।

जिलास्‍तरीय कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री श्री चौहान के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और सुना गया। मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के हितग्राहियों से चर्चा भी की।

पात्रता वितरण कार्यक्रम में संचालन श्री पंकज वर्मा ने किया तथा आभार जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री नरेन्‍द्रसिंह राजपूत माना।

Sneha
san thome school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button