देवास

देवास में 3 जुलाई 2021को कोविङ-19 टीकाकरण विशेष महाअभियान आयोजित होगा, जानिए आपको वैक्सिन लगेगी या नहीं

 3 जुलाई 2021 को केवल को- वैक्सीन के सत्र आयोजित होंगे प्रथम डोज़ लगने के पश्चात 28 दिन पूर्ण होने पर केवल द्वितीय डोज दिये जायेंगे। 

———-

3 जुलाई को को-वैक्सीन के  द्वितीय डोज से वंचित छूटे हुये शासकीय विभागों के हेल्थ/फंटलाईन वर्कर्स, उच्च जोखिम वाले समूहों को विशेष रूप से टीकाकृत किया जावेगा।

—————–

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि देवास जिले में कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला जी के निर्देशन में निरंतर कोविड19 टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

        शासन से प्राप्त  दिशा निर्देशानुसार 3 जुलाई 2021 को केवल को-वैक्सीन के सत्र आयोजित होंगे। जिसके अन्तर्गत को- वैकसीन का दूसरा डोज दिया जायेंगे। उक्त दिवस में को-वैक्सीन के छूटे हुये द्वितीय डोज को पूर्ण करने हेतु सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए हैं एवं आम नागरिकों से अपील है कि जिन्होंने प्रथम डोज़  को- वैक्सीन का लगवा लिया है निर्धारित अवधि 28 दिन पूर्ण होने पर  दूसरा डोज़ 3 जुलाई 2021  को अवश्य लगवाएं ।संस्था प्रमुख सुनिश्चित करें कि शासकीय विभागों के हेल्थ/फंटलाईन वर्कर्स टीकाकृत हों इसके लिए उन्हें निर्देशित करें एवम। द्वितीय डोज से वंचित  व्यक्ति टीका अवश्य लगवाए

     सीएमएचओ डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि कोवैक्सीन के प्रथम डोज प्राप्त नागरिकों का द्वितीय डोज पूर्ण करने हेतु दिनांक 3.7.2021को केवल कोवैक्सीन का सत्र आयोजित किये जायेगे जिन नागरिकों की द्वितीय डोज लगने की समयावधि पूर्ण हो चुकी हैं, ऐसे नागरिक निकटतम सत्र स्थल देवास शहर में भंडारी अस्पताल ,चिमना बाई स्कूल , गीता भवन देवास , मल्हार स्मृति मंदिर , आईटीआई कॉलेज, विकास नगर चोरहा –  संजीवनी क्लिनिक बालगढ़ ,संजीवनी क्लिनिक मेंडकी , ज्ञान सागर स्कूल मुखर्जी नगर , जीडीसी कॉलेज उज्जैन रोड, , सोनकच्छ सीएचसी , भोरासा पीएचसी ,पीपलरावा पीएचसी , उत्कृष्टता स्कूल बागली , सरकारी बालिका एचएसएस हाटपिपलिया , पीएचसी रतनपुर जेल बागली कर्णवाड़ एसएचसी , पीएचसी उदयनगर , क्षिप्रा एसएचसी , विजयगंज मंडी सीएचसी ,सरकारी एचएस स्कूल बरोठा , डबल चौकी पीएचसी , उत्कृष्टता स्कूल टोंक खुर्द ,चौबरधिरा पीएचसी, चिड़ावाड़ एसएचसी , सरकारी उत्कृष्टता छात्रावास, खातेगांव , नेमावर पीएचसी,हरंगाँव पीएचसी, सरकारी बालिका एचएसएस कन्नौद ,शासकीय एचएसएस सतवास , कांटाफोड पीएचसी , पानीगांव – पीएचसी पर जा कर  द्वितीय डोज (को-वैक्सीन) का लगवाये। 

       

Sneha
san thome school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button