देवास 24 जनवरी 2022/ कार्यपालन यंत्री (शहर संभाग) मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमि देवास ने समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि सिविल लाईन में इंदिरा गांधी प्रतिमा से क्षिप्रा क्लब मेंढकी रोड तक लाईन स्थानांतरित कार्य किये जाने से 25 जनवरी को प्रातः 09 से दोपहर 01 बजे तक 11 के.व्ही. टाउन-1 एवं टाउन-3 फीडर ए.बी.रोड़, एम.जी. रोड़, गोया, सिविल लाईन, चामुण्डा काम्पलेक्स, एल.आई.सी, टावर, मिर्ची बाजार, शुक्रवारीया हाट, सुतार बाखल, अलंकार मार्केट, लालगेट, कर्मचारी कॉलोनी, उज्जैन रोड, नई आबादी, स्टेशन रोड, पशु हाट, गीता भवन आदि स्थानों पर विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि आवश्यकतानुसार समय घटाया बढाया जा सकता है।