देवास

नन्हीं अंजनी ने किया देवास का नाम रोशन

देवास। एफएफजीएस विद्यालय की कक्षा 3 में पढऩे वाली 8 वर्षीय बालिका अंजनीसिंह ठाकुर ने अपनी गायन प्रतिभा से भारत वर्ष में देवास का नाम रोशन किया है।

श्री नाकोड़ा भैरव मण्डल पायधुनी मुम्बई द्वारा आयोजित बाल संगीत स्पर्धा में भारत के अलावा बैंकाक, थायलैण्ड, आस्ट्रेलिया, यूके आदि के 706 प्रतिभागियो ने भाग लिया था। इस ऑनलाईन गायन प्रतियोगिता में देवास की अंजनी सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर देवास का नाम रोशन किया है। अंजनी ऑनलाईन प्रतियोगिता जैसे इंडिया के छोटे उस्ताद, सुरश्री इंटरनेशनल गायन प्रतियोगिता की विजेता रही है। अंजनी ने कई शहरों की प्रतियोगिताओं में अपनी गायन कला का लोहा मनवाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

अंजनी को महिला बाल विकास के बिटिया उत्सव में पूर्व कलेक्टर श्रीकांत पांडे एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी रेलम बघेल नेे सम्मानित भी किया है। अंजनी के पिता के.पी.सिंह पूर्व में बास्केट बॉल के खिलाड़ी रह चुके है तथा माता सीमा सिकरवार महिला बाल विकास विभाग देवास ग्रामीण में पर्यवेक्षक के पद पर पदस्थ हैं।

sardana
san thome school
Sneha

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button