देवास लाइव। एक महीने की शांति के बाद अब भूमाफिया के खिलाफ अभियान बड़े स्तर पर शुरू हाे गया है। एक ही दिन में अलग-अलग थाना क्षेत्र में 17 एफआईआर दर्ज हुई हैं, जिनमें लगभग 39 लाेगाें के खिलाफ धाेखाधड़ी और नगर निगम अधिनियम 1956 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
भूमाफिया के खिलाफ अभियान के तहत अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जाे कि अभी लंबी चलेगी ऐसी संभावना है। हालांकि इस कार्रवाई में कुछ ऐसे किसान भी घेरे में आ गए हैं जिन्हें काॅलाेनाइजराें ने गुमराह किया है, पुलिस प्रशासन अब इन काॅलाेलानइजराें की सूची तैयार कर रहा है, आने वाले दाे तीन दिन में ऐसे काॅलाेनाइजराें पर भी गाज गिर सकती है।
दरअसल नगर निगम सीमा क्षेत्र के अलग अलग हिस्से में ऐसे काॅलाेनी या प्लाॅट काटकर बेचे गए हैं, जिनमें मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, साथ ही नगर निगम से इसकी अनुमति भी नहीं ली गर्ई है। नगर निगम ने सर्वे के बाद इन काॅलाेनियाें काे अवैध घाेषित करते हुए कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन काे डाटा दिया था, उसके बाद यह कार्रवाई की गई है।