मास्क लगाओं नहीं तो लग जाएगा लॉक डाउन
नगर जनहित सुरक्षा समिति ने मास्क वितरण कर दी समझाईश
देवास। नगर जनहित सुरक्षा समिति अध्यक्ष अनिलसिंह बैस के नेतृत्व में समिति सदस्योंं द्वारा शहर में जगह जगह पर मास्क का वितरण किया तथा लोगों को समझाईश भी दी गई कि कोरोना गया नहीं है तथा यह इस समय और ज्यादा खतरनाक हो गया है क्योंकि इस समय कोरोना का फिर से हमला हुआ है। आप लोग मास्क लगाए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा सरकार द्वारा निर्धारित कोरोना गाइड लाईन का पूर्णरूप से पालन करें। नहीं तो लॉक डाउन लग सकता है जिससे कि सभी लोगों के जीवन पर बहुत बुरा असर हो सकता है। इसलिए मास्क का उपयोग करें तथा कोरोना वेक्सीन अवश्य लगवाएं। समिति अध्यक्ष श्री बैस ने बताया कि समिति द्वारा पिछले वर्ष लॉकडाउन के समय से ही मास्क का वितरण किया जा रहा है तथा लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। श्री बैस ने कहा कि समिति द्वारा जब तक कोरोना संपूर्ण रूप से समाप्त नहीं हो जाता तब तक इसी प्रकार लोगों को जागरूक किया जाता रहेगा। इस अवसर पर समिति के विनोदसिंह गौड़, विजयसिंह तंवर, सुभाष वर्मा, उमेश राय, अनूप दुबे, जाकिर हुसैन नजमी, रफीक पठान, तकीउद्दीन काजी, धन्नालाल बिंदल आदि उपस्थित थे।