योगेश पटेल के हत्यारों को कड़ी सजा दी जाकर परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग
श्री सिद्धी विनायक भक्त मण्डल ने पुलिस अधीक्षक को नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन
देवास। कोतवाली थाना अंतर्गत विगत दिनों सम्यक विहार के पास सेवाभावी युवा योगेश पटेल उर्फ मामू 30 बर्ष निवासी बालगढ़ की चाकू से हमला कर हत्या कर दी। योगेश पटेल के हत्यारों को शीघ्र कड़ी सजा दी जाने एवं आर्थिक सहायता की मांग को लेकर श्री सिद्धी विनायक भक्त मण्डल ने गुरूवार को माँ चामुण्डा काम्पलेक्स पर एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन का वाचन करते हुए प्रदीप चौधरी ने बताया कि विगत दिनों रात्रि में होनहार सेवाभावी युवा योगेश पटेल उर्फ मामू की बेरहमी से हत्या कर दी गई, आदरणीय योगेश एक होनहार लडक़ा था। घर में एक ही लडक़ा था उसका 4 साल का बेटा है। कोरोना के चलते लॉकडाउन में योगेश द्वारा जब लोगों में डर था, उस समय लगातार की तीन माह तक प्रशासन के साथ मिलकर श्री सिद्धिविनायक भक्त मंडल के माध्यम से बायपास एवं अन्य जगह पर लोगों के भोजन की सुविधा कराने में लगा हुआ था, ऐसे सेवाभावी युवा को कुछ असामाजिक तत्वों ने उसकी जान ले ली। आगे से इस प्रकार की घटना घटित न हो इसलिए योगेश के सभी हत्यारों को शीघ्र पकड़ा जाए एवं कड़ी से कड़ी फांसी की सजा दिलवाई जाए। श्री चौधरी ने बताया कि मुख्य आरोपी अतुल राजपूत है उसके पुराने कारनामे निकाले जाएं एवं गुंडा अभियान के तहत उसका घर तोड़ा जाए। साथ में उसका जो व्यवसाय चल रहा है वह एक नगर निगम के मार्केट जो की तहसील चौराहे पर मुकेश रेस्टोरेंट के नाम से संचालित है, होटल के रूप में चल रहा है वह दुकान भी उससे खाली कराई जाए, ताकि भविष्य में फिर से ऐसा काम करने के पहले अपराधियों में डर पैदा हो और में एक अच्छा संदेश जाए। योगेश के घर में उसके पिता पत्नी और एक 4 वर्ष का लडक़ा है, अब उसके घर में कोई कमाने वाला नहीं बचा। जिससे उसका परिवार चल सके। हमारी प्रशासन से मांग है कि मृतक के परिवार को 10 लाख की आर्थिक सहायता तत्काल शासन की तरफ से दी जाए। ज्ञापन के दौरान बड़ी संख्या में श्री सिद्धी विनायक भक्त मण्डल सदस्य, बालगढ़वासी सहित बड़ी संख्या में शहर के लोग उपस्थित थे।