देवास
राष्ट्रिय कवियों द्वारा रचित नई सुबह फिर आएगी का वीडियो 24 मई रविवार को होगा रिलीज़
देवास। देश के चौदह लब्धप्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कवियों व कवयित्रियों द्वारा तैयार, कोरोना से लडऩे के लिए नई ऊर्जा एवं उत्साह का संचार करने वाले गीत का वीडियो नई सुबह फिर आएगी रिलीज के लिए तैयार हैं । जिसका विमोचन 24 मई रविवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग से किया जाएगा।
जन-जन में स्फूर्ति एवं उम्मीद जगाने वाले इस गीत में सत्यनारायण सत्तन, गुरु सक्सेना, डा सुरेन्द्र यादवेंद्र, पं सुरेश मिश्र, काव्या मिश्रा सहित देश के शीर्षस्थ कलमकारों के साथ देवास के युवा कवि शशिकान्त यादव ने भी अपना योगदान दिया है। डा विवेक सक्सेना द्वार रचित गीत को प्रिन्स राज मुडिय़ा (नरसिंहपुर) एवं कामिनी दुबे ने अपनी आवाज में गाया है। उक्त जानकारी सुरेन्द्रसिंह राजपूत हमसफर ने दी।