देवास लाइव। भाजपा को प्रदेश में 24 सीटों पर चुनाव लड़ना है जिसके लिए अब प्लानिंग शुरू हो गई है। देवास में कांग्रेस के विधायक रहे मनोज चौधरी सिंधिया गुट में होने की वजह से पाला बदलकर अब बीजेपी में पहुंच चुके हैं। बीजेपी मनोज चौधरी को अब कमल के निशान पर चुनाव लड़ाना चाहती है। लेकिन उनकी राह इसलिए आसान नजर नहीं आ रही क्योंकि यहां से मंत्री रहे दीपक जोशी अभी भी इलाके में सक्रिय हैं। पिछले दिनों मीडिया से बात करते हुए उन्होंने चुनाव लड़ने का इशारा किया था।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आम राय बनाने के उद्देश्य से दीपक जोशी के निवास पर पहुंचे, यहां पर उनकी मुलाकात मनोज चौधरी से करवाई गई। तीनों के बीच में काफी देर तक मंत्रणा हुई जिसके बाद कार्यकर्ताओं को अंदर बुला कर मुलाकात करवाई गई और उनकी राय जानी गई।
कैलाश विजयवर्गीय जाते-जाते मीडिया को इशारा कर गए कि हमारा कैंडिडेट लगभग तय हो गया है बस घोषणा करना ही बाकी है। यदि बीजेपी सिंधिया गुट के मनोज चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाती है तो दीपक जोशी के लिए अन्य वैकल्पिक रास्ते तलाशने होंगे। माना जा रहा है कि दीपक जोशी को भाजपा कहीं और उपकृत कर सकती है।