
देवास लाइव। पिछले कुछ दिनों में अपराधों में अचानक हुई बढ़ोतरी के बाद पुलिस ने अब सख्ती शुरू कर दी है।
कोतवाली थाना पुलिस ने कई अपराधों में लिप्त दो गुंडों का सरेआम जुलूस निकाला और उनकी पिटाई करते हुए न्यायालय लेकर गए।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से देवास में अचानक अपराधों में उछाल आया जिसके बाद पुलिस पर सवाल उठने लगे थे।
शुक्रवार को पुलिस कप्तान डॉक्टर शिवदयाल सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को अपराधों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए और वे स्वयं भी रोड पर उतरे थे।
इसका असर आज शनिवार को देखने को मिला पुलिस ने गुंडों पर अब कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को विश्वास है कि उसकी इस कार्रवाई से नागरिकों में विश्वास का माहौल बनेगा और गुंडों में भय होगा।


