पुलिस ने खूब गिफ्ट भी दिए, आशीर्वाद देकर विदाई भी की
देवास। राजीव गांधी नगर में रहने वाली कविता के पिता की नौकरी लाक डाउन के दौरान चली गई। कविता की माता भी नहीं है।
कविता के पिता फूलचंद ने देवास पुलिस से मदद मांगी तो सहज रूप से पुलिस ने इस कन्या का पूरा विवाह अपनी जिम्मेदारी से किया। देवास पुलिस ने गृहस्ती का सामान दिया, कन्यादान किया, बेटी की समस्त शादी की रस्में पूरी कर विदाई भी की। कविता की शादी में बैंड बाजे तो नहीं बजे लेकिन पुलिस ने अपने सायरन बजाकर इस शादी को यादगार बना दिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी के साथ सीएसपी अनिल सिंह राठौर डीएसपी किरण शर्मा और अन्य पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।