देवासनगर निगमराजनीति

वीडियो: शहर में बिन मांगा विकास, बिना बिजली के खंभे/अतिक्रमण हटाए अब सिविल लाइन रोड पर बनाए जा रहे हैं डिवाइडर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने उठाए सवाल

 

देवास लाइव। शहर में इन दिनों विकास की बयार बह रही है। कई काम ऐसे किए जा रहे हैं जिसकी जनता ने कभी मांग ही नहीं की। निश्चित रूप से इन कामों में लाभ जनता से ज्यादा जिम्मेदारों को है।

Dpr ads

शहर के वीआईपी क्षेत्र सिविल लाइन एरिया के मुख्य मार्ग में अब डिवाइडर बनाया जा रहा है। सड़क के चौड़ीकरण और उसके बाद डिवाइडर बनाए जाने पर किसी को आपत्ति नहीं है, लेकिन शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी का कहना है की डिवाइडर बनाए जाने के पहले इस रोड के किनारों में खड़े खंभों को हटाया जाना जरूरी था। साथ ही क्षेत्र में कई हॉस्पिटल है जिनके वाहन रोड पर ही पार्क होते हैं ऐसे में डिवाइडर बनाए जाने से ट्रैफिक व्यवस्था में दिक्कत हो सकती है। 

मनोज राजानी ने आरोप लगाया है कि नगर निगम में बगैर सुनवाई बेतरतीब विकास किया जा रहा है। इसमें जनता को लाभ कम और ठेकेदारों को लाभ ज्यादा है।

Sneha
Royal Group

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया Adbloker बंद करें और क्रोम ब्राउजर मे ही ओपन करें