देवासप्रशासनिक

वैक्सीनेशन पर मुख्यमंत्री ने देवास कलेक्टर से नाराजगी जाहिर की, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही कलेक्टर पर भारी

 

देवास लाइव। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज कलेक्टर कमिश्नर की बैठक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ली गई जिसमें देवास कलेक्टर से वैक्सीनेशन प्रोग्राम को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। 

दरअसल 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण में देवास जिला फिसड्डी साबित हो रहा है। इसी को लेकर मुख्यमंत्री ने आज अपनी नाराजगी व्यक्त की है।

टीकाकरण के प्रथम चरण में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन बता कर खुद की वाहवाही और पीठ ठोकने का काम करने वाला स्वास्थ्य विभाग अब बच्चों के टीकाकरण में लापरवाही बरत रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की लापरवाही के कारण कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला को मीटिंग में मुख्यमंत्री की नाराजगी झेलनी पड़ी। दरअसल कोरोना और टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अपने ही ढर्रे पर ही चलना चाहता है, जिसमें बहुत सारी खामियां है। 

मृत लोगों और विदेश जा चुके लोगों का भी टीकाकरण सर्टिफिकेट जारी कर विभाग फर्जीवाड़ा तो कर ही रहा है। सूत्रों के अनुसार कोरोना के आंकड़ों में भी भारी हेरफेर कर रहा है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ विभाग के अधिकारी अपना नंबर ऊंचा दिखाने के लिए यह सब कर रहे हैं।

san thome school
Sneha

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button