देवासप्रशासनिक

मिशन नगरोदय के तहत जनप्रतिनिधियों ने देवास के लिए 413 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया

  • मिशन नगरोदय के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम मल्हार स्मृति मंदिर देवास में आयोजित
  • देवास में बन रहे इंडस्ट्रियल पार्क का नाम होगा महाराज तुकोजीराव पवार पार्क
  • विगत 5 वर्षों में नगर निगम द्वारा 200.38 करोड रूपये के विकास कार्य
  • देवास शहर का विकास कैसे होना चाहिए, कितने समय में होना चाहिए, इसका रोड मेप भी हमने बनाया – सांसद श्री सोलंकी
  • देवास के लिए आगामी 5 साल का रोडमैप तैयार किया है, जिसके अनुसार हमें देवास को विकसित करना है – विधायक श्रीमती पवार

देवास, 12 मार्च 2021/ प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन नगरोदय के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम मल्हार स्मृति मंदिर देवास में आयोजित किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार, श्री राजीव खंडेलवाल, पूर्व महापौर श्री सुभाष शर्मा, अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला, नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारीगण, पत्रकारगण एवं नागरिकगण उपस्थित थे।
जिला स्तरीय नगरोदय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने देवास के लिए 413 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कार्यक्रम में आगामी 5 वर्षों के लिए देवास के लिए बनाए गए रोड मैप की पुस्तक का विमोचन जनप्रतिनिधियों ने किया। कार्यक्रम में स्वच्छता का संदेश देने के लिए देवास जिले के बाल कलाकारों द्वारा बनाए गए स्वच्छता गीत को दिखाया गया और बाल कलाकारों और गीत को बनाने वाली पूरी टीम को प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाण-पत्र और स्मृति चिन्‍ह दिए गए। कार्यक्रम में स्‍व–सहायता समूह की महिलाओं ने स्‍टॉल भी लगाये। स्‍व–सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाये गये स्‍टॉलों का अवलोकन भी जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आजीविका मिशन की महिलाओं को कार्य शुरू करने के लिए चे‍क वितरित किये तथा प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) अंतर्गत उत्‍कृष्‍ट आवास निर्माण करने वाले हितग्राहियों को पुरस्‍कृत किया गया। जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और नागरिकगणों ने मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के राज्‍य स्‍तरीय मिशन नगरोदय कार्यक्रम को देखा और सुना।
जिला स्तरीय नगरोदय कार्यक्रम में देवास में आगामी 05 साल में होने वाले विकास कार्यों की फिल्म दिखाई गई। जिसमें उज्जैन रोड से टाटा इन्‍टरनेशनल तक एमआर-10 का निर्माण होगा। इसके तहत एबी रोड उज्जैन रोड से मिलेगा। जिससे उज्‍जैन आने जाने वालों को आसानी होगी और देवास का पश्चिमी क्षेत्र विकसित होगा। इस पर 67 हैक्‍टेयर आवासी योजना बनाई जाएगी, जो कि लैंड पूलिंग योजना के तहत बनेगी। इसके अलावा एबी रोड पर इंडस्ट्रियल पार्क बनाया जा रहा है। जिसका नाम महाराज तुकोजीराव पवार पार्क रहेगा। शंकरगढ़ पहाड़ी को सिटी फॉरेस्ट के रूप में विकसित किया जाएगा। शंकरगढ़ पहाड़ी पर पर्यटको और बच्चों के लिए एक्टिविटी की जाएगी। जिससे देवास में पर्यटन को बढावा मिलेगा।
सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि आज मिशन नगरोदय का शुभारंभ किया गया है। देवास शहर का विकास कैसे होना चाहिए, कितने समय में होना चाहिए, इसका रोड मेप भी हमने बनाया है। आजादी के 75वें वर्ष को पूरे देश में समारोहपूर्वक मनाने के लिये ‘आजादी का अमृत महोत्सव” अभियान चलेगा। हमें देवास शहर को स्वच्छ रखना है। शहर को स्‍वच्‍छ रखना हमारी सब की जवाबदारी है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी फिर पैर पसार रही है। सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए। सभी मास्‍क उपयोग अनिवार्य करें, जिससे शहर स्वच्छ के साथ स्वस्थ भी रहे।
देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने कहा कि मिशन नगरोदय कार्यक्रम आज पूरे प्रदेश में हो रहा है। देवास में नगर निगम ने बहुत अच्‍छे विकास के कार्य किये है। आज हमने देवास के लिए आगामी 5 साल का रोडमैप तैयार किया है, जिसके अनुसार हमें देवास को विकसित करना है। मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के अनुसार देवास में तीन करोड की लागत से रेलवे स्‍टेशन से बीएनपी तक रोड चौड़ीकरण किया जाएगा। आज देवास में निरंतर विकास हो रहे हैं और आने वाले समय में हम नए आयाम तक पहुंचेंगे। देवास में इंडस्ट्रियल पार्क बनेगा, एमआर-10 बनाया जाएगा। शंकरगढ़ पहाड़ी को डेवलप किया जाएगा। इसके साथ ही आगामी 5 सालों में देवास में बहुत से विकास कार्य किए जाएंगे।
कार्यक्रम में बताया गया कि विगत 5 वर्षों में नगर निगम द्वारा 200.38 करोड रूपये के विकास कार्य किये गये। जिसमें परियोजना विभाग के 60.31 करोड रूपये के, लोक निर्माण विभाग के 19.20 करोड़ रूपये के, संपदा विभाग 116 करोड़ रूपये के, जलप्रदाय विभाग के 2.22 करोड़ रूपये के तथा विद्युत विभाग 2.65 करोड़ रूपये के विकास कार्य शामिल है।
कार्यक्रम में बताया गया कि मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना में संबल पात्र पंजीकृत श्रमिक संख्‍या 29 हजार 801 है। अंत्येष्टि सहायता लाभार्थियों की संख्या 348 है, जिन्हें 17 लाख 40 हजार रूपये वितरित किए गए है, अनुग्रह सहायता सामान्य मृत्यु लाभार्थियों की संख्या 238 हे जिन्‍हें 04 करोड़ 76 लाख रुपये वितरित किए गए। अनुग्रह सहायता दुर्घटना मृत्यु के लाभार्थियों की संख्‍या 17 है, जिन्‍हें 68 लाख रूपये वितरित किए गए। मध्यप्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्‍डल योजना में कर्मकार पात्र पंजीकृत संख्‍या 7 हजार 174 है। अंत्येष्टि सहायता लाभांवित हितग्राहियों की संख्या 97 है, जिन्‍हें 5 लाख 47 हजार रूपये वितरित किये गये है। अनुग्रह सहायता सामान्य मृत्यु लाभांवित हितग्राहियों की संख्या 73 है, जिन्हें 1 करोड़ 40 लाख रूपये वितरित किए गए हैं। अनुग्रह सहायता दुर्घटना मृत्यु लाभार्थियों की संख्या 02 है, जिन्हें 08 लाख रूपये वितरित किए गए। विवाह सहायता लाभार्थियों की संख्या 865 है, जिन्‍हें 03 करोड़ 58 लाख 9 हजार रूपये वितरित किए गए हैं। साइकल अनुदान लाभांवित हितग्राहियों की संख्‍या 885 है, जिन्‍हें 35 लाख 36 हजार 355 रूपये वितरित किए गए।
कार्यक्रम बताया गया कि दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत प्रधानमंत्री निधि योजना अंतर्गत 9 हजार 125 पथ विक्रेताओं को आईडी कार्ड जारी किए गए हैं, जिसमें 5 हजार पथ विक्रेताओं का ऋण स्वीकृत कराकर 4 हजार 621 पथ विक्रेताओं को 4 करोड़ 62 लाख रूपये का ऋण बैंकों के माध्‍यम से उपलब्ध कराया गया। कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार अंतर्गत वर्ष 2014 से 2020 तक 5 हजार 603 हितग्राहियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर 3 हजार 714 मूल्यांकन, प्रमाणीकरण, हितग्राहियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर रोजगार/स्वरोजगार से जोड़ा गया। मुख्यमंत्री स्वरोजगार/मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में 1 हजार 235 इकाइयों को बैंक के माध्यम से 1 हजार 625 लाख रूपये का ऋण उपलब्ध कराकर हितग्राहियों को स्वरोजगार से जोड़ा गया। स्व-सहायता समूह योजना में वर्ष 2014 से 2020 तक 767 सहायता समूह का गठन किया गया। 434 स्‍व-सहायता समूह को 43.40 लाख की आवृति निधि प्रदाय कर 467 स्व-सहायता समूहो को बैंक लिंकेज के माध्यम से 563.30 लाख रुपए बैंक लिंकेज किया गया। दीनदयाल रसोई योजना में वर्ष 2016 से 2020 तक तीन दीनदयाल रसोई केंद्रों का संचालन किया गया। जिसमें 250-300 लोग प्रतिदिन भोजन प्राप्त करते हैं।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्‍य स्‍तरीय मिशन नगरोदय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लगभग एक लाख 60 हज़ार से अधिक परिवारों को प्रथम एवं द्वितीय किस्त की राशि लगभग 1602 करोड़ रूपये के वितरण की शुरुआत की। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में हितग्राहियों को लाभ वितरण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत नगरीय निकायों के विकास कार्यों के लिए लगभग 810 करोड़ रूपये की राशि जारी की। मिशन के अंतर्गत मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना फेज-3 में अमृत योजना, स्मार्ट सिटी और निकाय मद के अधोसंरचनात्मक विकास कार्यक्रमों का भूमि-पूजन और शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री अधोसंरचना फेज-3 के अंतर्गत लगभग 500 करोड़ रूपये के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया। नगरीय क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत एवं निर्माण के लिए 100 करोड़ रूपये की अतिरिक्त राशि जारी की। मुख्यमंत्री श्री चौहान नगरीय निकायों के पंचवर्षीय विकास के रोडमैप का विमोचन भी किया।

sardana
san thome school
Sneha

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button