देवासनगर निगम

25 मार्च तक निगम के टैक्स का एक मुश्त भुगतान कर विदेश यात्रा का सुनहरा अवसर प्राप्त करें

देवास लाइव।  नगर निगम देवास के 45 ही वार्डो के संपत्तिकर, जलकर दाता जो 31 दिसम्बर तक अपने करो का भुगतान नही कर पाये तथा गत दिवसो मे आयोजित लकी ड्रा मे भाग नही ले पाये है, ऐसे सभी  बकाया करदाताओ के लिये एक सुनहरा अवसर निगम द्वारा पुन: दिया जा रहा है। आयोजित लकी ड्रा मे बकाया करदाता अपने करो का भुगतान कर आयोजित लकी ड्रा मे सम्मिलित होकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठावें। दिये जाने वाले पुरस्कारो मे प्रथम पुरस्कार विदेश यात्रा तथा अन्य पुरस्कारो मे सोने के सिक्को के साथ टेबलेट, स्र्माट वॉच जैसे 150 से अधिक पुरस्कार रखे गये है जो प्राप्त कर सकते है।  निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने बकाया करदाताओ से अपील की है कि वे अपने बकाया करो का माह जनवरी से 25 मार्च 2021 तक संपत्तिकर, जलकर का एक मुश्त भुगतान कर आयोजित लकी ड्रा मे सम्मिलित होकर पुरस्कार प्राप्त करें।

sardana
Sneha
san thome school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button