देवास लाइव। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ आज देवास के प्रशासनिक अधिकारियों, विधायक और सांसद की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई। इसमें फैसला लिया गया है कि फिलहाल 3 मई तक पूर्ण लॉक डाउन घोषित किया जाए।
देवास में अब तक सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक बाजार खोले जा रहे थे जिसमें जबरदस्त भीड़ हो रही थी। संक्रमण और मौत के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसके बाद अब 3 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है।
शाम तक कलेक्टर विस्तृत आदेश जारी करेंगे जिसमें पता चलेगा कि किन चीजों को प्रतिबंध से अलग रखा गया है।