जिले में 05 अगस्त 2021,गुरूवार को 40 सत्रों आयोजित होंगे। शहरी क्षेत्र देवास में 15 और ग्रामीण क्षेत्र मे 25 सत्र लगेंगे।
………………..
शहरी क्षेत्र देवास में कोविड-19 वैक्सीनेशन के 15 सत्र आयोजित होंगें। सभी सत्रों मे को-वैक्सीन का दुसरा डोज लगाया जावेगा
……………………..
जिला मुख्यालय ,नगर निगम क्षेत्र देवास में कोविड-19 टीकाकरण सत्रों का आयोजन, कोविन पोर्टल बवूपदण्हवअण्पद पर ऑनलाईन प्री-स्लॉट बुकिंग के माध्यम से ही किया जाएगा।
———
कोविन पोर्टल पर ऑनलाईन बुकिंग हेतु दिनांक 04 अगस्त 2021 को शाम 5.00 बजे से पोर्टल पर ऑनलाईन प्री-स्लॉट ओपन किये गये है।
………………..
ग्रामीण क्षेत्र देवास में कोविड-19 वैक्सीनेशन के 25 सत्र आयोजित होंगें। केवल 03 सत्र शा.गर्लस हा.से.स्कूल हाटपिपल्या,पंचायत भवन बरोठा,सामु.स्वास्थ्य केन्द्र टोंकखुर्द मे को-वैक्सीन का दुसरा डोज लगाया जावेगा और 02 सत्र शा.मिडिल स्कूल बरोठा एवं प्रा.स्वा.केन्द्र चौबाराधीरा मे कोविशिल्ड वैक्सीन का केवल दूसरा डोज लगाये जाएगे। तथा 20 सत्र में कोविशिल्ड वैक्सीन के पहला औरं दूसरा डोज लगाये जाएगे।
———–
ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित कोविड-19 टीकाकरण पूर्व व्यवस्था ऑन साईट पंजीयन अनुसार टीकाकरण होगा।
……………………..
देवास जिले में कोविड-19 टीकाकरण सत्र कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला जी के निर्देशन में आयोजित किए जा रहे हैं। नगर निगम क्षेत्र देवास में नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह,एवं ग्रामीण क्षेत्र मे सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाशसिंह चोहान के मार्गदर्शन में टीकाकरण आयोजित किए जा रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि देवास शहरी क्षेत्र मे 5 अगस्त 2021,को कोविड-19 टीकाकरण, के 40 सत्र आयोजित होंगे।शहरी क्षेत्र देवास में कोविड-19 वैक्सीनेशन के 15 सत्र आयोजित होंगें। सभी सत्र में को-वैक्सीन का केवल दूसरा डोज लगाया जाएगे। जिला मुख्यालय ,नगर निगम क्षेत्र देवास में कोविड-19 टीकाकरण सत्रों का आयोजन, कोविन पोर्टल पर ऑनलाईन प्री-स्लॉट बुकिंग के माध्यम से ही किया जाएगा। मल्हार स्मृति मंदिर देवास, आईटीआई कॉलेज, विकास नगर चोरहा, देवास गीता भवन देवास, भंडारी अस्पताल देवास, शिशु विहार स्कूल मिल रोड, चिमनाबाई के सामने,न्यू चिल्ड्रन होम मोती बंगला देवास, न्यू एरा स्कूल आवास नगर, एस्कॉर्ट जूनियर कालेज गंगा नगर देवास,सरकारी स्कूल आलोट पायगा नयापुरा देवास वार्ड-नंबर 36, इस्लामिया क्रमिया स्कूल शुक्रवरिया हाट, देवास,सरस्वती विद्या मंदिर सम्राटपुरी बालगढ़, संजीवनी क्लिनिक बालगढ़ ,संजीवनी क्लिनिक मेंडकी, यूपीएचसी बावड़िया, यूपीएचसी इटावा इन सत्रो हेतु कोविन पोर्टल पर ऑनलाईन बुकिंग हेतु दिनांक 04 अगस्त 2021 को शाम 5.00 बजे से पोर्टल पर ऑनलाईन प्री-स्लॉट ओपन किये गये है।
ग्रामीण क्षेत्र देवास में कोविड-19 वैक्सीनेशन के 25 सत्र आयोजित होंगें। केवल 03 सत्र शा.गर्लस हा.से.स्कूल हाटपिपल्या,पंचायत भवन बरोठा,सामु.स्वास्थ्य केन्द्र टोंकखुर्द मे को-वैक्सीन का दुसरा डोज लगाया जावेगा और 02 सत्र शा.मिडिल स्कूल बरोठा एवं प्रा.स्वा.केन्द्र चौबाराधीरा मे कोविशिल्ड वैक्सीन का केवल दूसरा डोज लगाये जाएगे। तथा 20 सत्र में कोविशिल्ड वैक्सीन के पहला औरं दूसरा डोज लगाये जाएगे। ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित कोविड-19 टीकाकरण पूर्व व्यवस्था ऑन साईट पंजीयन अनुसार टीकाकरण होगा। सरकारी गर्ल्स एचएसएस बागली, सरकारी गर्ल्स एचएसएस हाटपिपलिया,,सरकारी गर्ल्स एचएसएस हाटपिपलिया अलरावदा एसएचसी, करनावद एसएचसी,घटियागयासुर (उपस्वा.के.बोरखेड़ा पूर्वा),सेवायखुर्द एसएचसी,लक्ष्मीपुरा खेड़ा (उपस्वा.के पालखा), झिकराखेड़ा एसएचसी,सरकारी मा.शाला बरोठा, पंचायत भवन बरोठा,एसएचसी आगरोद ,सुनवानी गोपाल (एसएचसी जवासिया),टिगरिया सच्चा (उपस्वा.के बांगरदा़),मिर्जापुर (उपस्वा.के. सारोल),एसएचसी केलोद ,पुवाडला (उपस्वा.के.लोहारी),जलोदिया (उपस्वा.के बडी चुरलाई ),सीएचसी टोंकखुर्द,पीएचसी चौबाराधिरा,पोलाय े (हरनावाद़ा),जसमिया एसएचसी,रानायरकला एसएचसी जमोदी (जमोनिया) बालोन मे सत्र आयेजित होंगे। कोविशील्ड के प्रथम डोज के 84 दिन केेे पश्चात दूसरा डोज अवश्य लगवाएं एवं को-वैक्सीन के प्रथम डोज के 28 दिन पश्चात दुसरा डोज अवश्य लगवाये । कोविड -19 टीकाकरण के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति शासन की गाइडलाइन अनुसार अपना टीकाकरण करवा सकता है। चिंहित शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण निःशुल्क किया जा रहा है। पात्र व्यक्ति आगामी टीकाकरण सत्र में अपना टीकाकरण अवश्य कराएं। कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आगनवाडी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है। वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 पर सम्पर्क कर सकते है। कोविड-19 टीकाकरण प्रातः 9.00 से शाम 5.00 बजे तक किया जा रहा है।