देवासप्रशासनिक

शहर से मनजीत चावला और ग्रामीण से एएसपी सूर्यकांत शर्मा का तबादला, भदौरिया और भूरिया आएंगे

देवास । राज्य शासन द्वारा सोमवार को पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है। देवास से एडिशनल एसपी मंजीतसिंह चावला का तबादला उप सेनानी एसआईएसएफ रीवा किया गया है, जबकि एडिशनल एसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा का तबादला जबलपुर हुआ है। उनके स्थान पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1 नगरीय पुलिस जिला इंदौर से जयवीरसिंह भदौरिया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन से आकाश भूरिया को देवास भेजा गया है।

Sneha
sardana
san thome school
Back to top button